डूंगरपुर. स्वच्छता में सिरमौर डूंगरपुर शहर पर्यटन को बढ़ावा देने के ध्येय से गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी डूंगरपुर फेस्टिवल का आयोजन करेगा। इस बार यह आयोजन पांच दिन का रहेगा और 27 से 31 दिसम्बर तक लोक रंगों के साथ ही सांस्कृतिक संध्याओं के माध्यम से डूंगरपुर की आन-बान और शान की ख्याति को सुदूर तक पहुंचाया जाएगा।
डूंगरपुर•Dec 14, 2019 / 11:44 pm•
Vinay Sompura
पांच दिन रहेगी डूंगरपुर फेस्टिवल’ की धूम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ बाजार में भी रहेगा बूम
Hindi News / Dungarpur / पांच दिन रहेगी डूंगरपुर फेस्टिवल’ की धूम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ बाजार में भी रहेगा बूम