script80 कार्मिक करेंगे 40 वार्डों की मतगणना | dungarpur nagar parishad elecation | Patrika News
डूंगरपुर

80 कार्मिक करेंगे 40 वार्डों की मतगणना

पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण- नगरीय निकाय आम चुनाव 2021डूंगरपुर.नगरीय निकाय आम चुनाव 2021 नगरपरिषद डंूगरपुर की मतगणना 31 जनवरी को होगी। इसको लेकर रिटर्निग ऑफिसर एवं उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को ईडीपी सभागार में प्रशिक्षण हुआ।

डूंगरपुरJan 30, 2021 / 07:35 pm

Harmesh Tailor

80 कार्मिक करेंगे 40 वार्डों की मतगणना

80 कार्मिक करेंगे 40 वार्डों की मतगणना

डूंगरपुर.नगरीय निकाय आम चुनाव 2021 नगरपरिषद डंूगरपुर की मतगणना 31 जनवरी को एसबीपी महाविद्यायल में होगी। इसको लेकर रिटर्निग ऑफिसर एवं उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को ईडीपी सभागार में कार्मिकों एवं पोलिंग एजेंट प्रशिक्षण हुआ। मीणा ने कहा कि सुबह आठ बजे मतगणना में लगे कार्मिकों एवं पोलिंग एजेंट को उपस्थित होंगे। सभी कार्मिक परिचय पत्र के साथ शामिल होंगे। प्रशिक्षण में राज्य दक्ष प्रशिक्षक प्रकाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि मतगणना में 15 गणक पर्यवेक्षक एवं 15 गणक सहायक होंगे। उन्होंने बताया कि एसबीपी महाविद्यायल दो कक्षो में पांच-पांच के टेबल पर मतगणना होगी। इसमें गणक पर्यवेक्षक एवं गणक सहायक एक टेबल पर होंगे। पहले डाक मतपत्र की गणना होगी। इसके बाद ईवीएम मशीन से मतगणना होगी। 40 वार्डों की मतगणना में करीब 80 कार्मिक उपस्थित रहेंगे। प्रशिक्षण में चिराग कोठारी, अनिल पण्ड्या, दिनेश पंचाल सहित गणक पर्यवेक्षक एवं गणक सहायक मौजूद थे। मतगणना के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहेगा

Hindi News / Dungarpur / 80 कार्मिक करेंगे 40 वार्डों की मतगणना

ट्रेंडिंग वीडियो