डूंगरपुर

अब बीपीएल कार्ड धारकों को देवस्थान विभाग की धर्मशालाओं में नहीं चुकाना पड़ेगा शुल्क

devsthan vibhag udaipur: राजस्थान सरकार ने पूरे देश में रह रहे बीपीएल परिवारों को एक अच्छी सौगात दी है। प्रदेश के बाहर अपने निजी कार्य या तीर्थ यात्रा के दौरान बीपीएल परिवारों को अब देवस्थान विभाग ( devsthan vibhag ) की धर्मशालाओं में किराया नहीं चुकाना पड़ेगा। वे अब कार्ड दिखा कर प्रदेश से बाहर स्थित देवस्थान विभाग की धर्मशालाओं में निशुल्क ठहर सकेंगे।

डूंगरपुरOct 23, 2019 / 09:20 pm

Devendra Singh

प्रदेश के बाहर की धर्मशालाओं में बीपीएल कार्ड धारकों को नहीं चुकाना पड़ेगा शुल्क

डूंगरपुर. राजस्थान सरकार ने पूरे देश में रह रहे बीपीएल परिवारों को एक अच्छी सौगात दी है। प्रदेश के बाहर अपने निजी कार्य या तीर्थ यात्रा ( Pilgrimage ) के दौरान बीपीएल परिवारों को अब देवस्थान विभाग ( devsthan vibhag ) की धर्मशालाओं में किराया नहीं चुकाना पड़ेगा। वे अब बीपीएल कार्ड दिखा कर प्रदेश से बाहर स्थित देवस्थान विभाग की धर्मशालाओं में निशुल्क ठहर सकेंगे। लेकिन यह सुविधा प्रदेश में स्थित विभाग की किसी भी धर्मशाला में उपलब्ध नहीं होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पिछले बजट में इस बात की घोषणा की थी। इसके बाद देवस्थान विभाग ने इस घोषणा की पालना करते हुए बीपीएल कार्ड धारक परिवारों को इन धर्मशालाओं में निशुल्क ठहराने की सुविधा देनी शुरू कर दी।अब प्रदेश में रहने वाले बीपीएल कार्ड धारक परिवार प्रदेश के बाहर की धर्मशालाओं में कार्ड दिखा कर बिना कोई शुल्क दिए ठहर सकेंगे। उन्हें यह सुविधा धर्मशाला ( dharmshala ) में कमरों की उपलब्धता पर ही मिल सकेगी। प्र देश से बड़ी संख्या में प्रदेश के लोग मथुरा, वृंदावन, हरिदृवार, गंग़ोत्री, दृवारका तीर्थयात्रा के लिए जाते है। ऐसे में उन्हें महंगी धर्मशाला या होटल में ठहरना पड़ता था। लेकिन अब उन्हें इस सुविधा का फायदा मिलेगा।
प्रदेश के बहार यहां है धर्मशालएं
– विश्राम गृह मंदिर श्री राधा माधव जी (जयपुर मंदिर ) जिला मथुरा
– विश्राम गृह मंदिर श्री कुशल बिहारीजी बरसाना जिला मथुरा
– धर्मशाला मंदिर श्री गंगाजी हरिद्वार उत्तराखंड
– धर्मशाला मंदिर श्री एकादश रुद्रजी उत्तरकाशी (उत्तराखंड )
– धर्मशाला धराली उत्तराखंड (नवनिर्मित)
– धर्मशाला द्वारका गुजरात (नवनिर्मित)
-बीपीएल कार्ड धारक प्रदेश का कोई भी व्यक्ति प्रदेश के बाहर की धर्मशालाओं में कार्ड दिखाकर बिना कोई शुल्क चुकाए रह सकता है।
सुनील मत्तड़, उपायुक्त देवस्थान विभाग उदयपुर

Hindi News / Dungarpur / अब बीपीएल कार्ड धारकों को देवस्थान विभाग की धर्मशालाओं में नहीं चुकाना पड़ेगा शुल्क

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.