scriptRajasthan Politics : चौरासी व सलूंबर विधानसभा उपचुनाव पर नया अपडेट, बंद सभागार में सीएम भजनलाल ने कहीं बड़ी बात | Chaurasi and Salumbhar Assembly by-elections New Update CM Bhajanlal said something big in Closed Auditorium | Patrika News
डूंगरपुर

Rajasthan Politics : चौरासी व सलूंबर विधानसभा उपचुनाव पर नया अपडेट, बंद सभागार में सीएम भजनलाल ने कहीं बड़ी बात

Rajasthan Politics : राजस्थान में चौरासी व सलूंबर विधानसभा उपचुनाव पर नया अपडेट। सीएम भजनलाल ने बंद सभागार में दो घंटे तक मंत्रणा की। इस अवसर पर कहीं बड़ी बात।

डूंगरपुरOct 10, 2024 / 04:25 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Chaurasi and Salumbhar Assembly by-elections New Update CM Bhajanlal said something big in Closed Auditorium

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Rajasthan Politics : राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने प्रत्याशियों के नाम तय नहीं किए हैं। लेकिन, उपचुनाव का चुनावी रण जीतने को लेकर निचले स्तर पर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का सिलसिला शुरू कर दिया है। उपचुनाव को लेकर कांग्रेस व भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों के दौरे चल रहे हैं। वहीं, BAP भी निचले स्तर पर अपनी रणनीति में जुटी हुई है। इसी बीच बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ डूंगरपुर दौरे पर रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने के साथ ही चुनाव में पार्टी की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। करीब दो घंटे तक बंद सभागार में मीटिंग चली।

प्रत्येक मंडलवार रिपोर्ट ली, बोले-डरने की जरूरत नहीं

प्रदेश के मुख्यमंत्री शर्मा ने दोपहर बाद गुरुकुल शिक्षण संस्थान में बंद सभागार में आगामी चौरासी एवं सलूंबर विधानसभा उप चुनाव को लेकर मंडल कार्यकर्ता, प्रभारी, विस्तारक सहित अन्य पदाधिकारियों की बैठक ली एवं चुनाव में जीत के लिए पूरी तरह से जुटने को लेकर जोश भरा। उन्होंने चुनावी मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही प्रत्येक मंडलवार रिपोर्ट भी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं हैं।
यह भी पढ़ें –

Weather Update : मौसम विभाग का येलो अलर्ट, इन 11 जिलों में होगी बारिश, गरजेंगे मेघ

देश विरोधी बात करने वाले कर्मचारियों की खैर नहीं

सीएम भजनलाल ने चेताया कि देश विरोधी बात करने वाले कर्मचारियों की खैर नहीं, सरकार आपकी है, ऐसे लोगों का पक्का ताबीज किया जाएगा। जो विकास के कार्य में आड़े आएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता बहुत बड़ा घोटाला किया था व बयान दिया था कि लोग तो कुछ दिनों में भूल जाते है, लेकिन वे इस गलतफहमी में न रहे। हमारी सरकार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को मिटाने आई है।

बूथ पर महिलाओं को जोड़ने पर जोर

सीएम भजनलाल ने कहा कि क्षेत्र के विकास में जो बूथ, मंडल, जिले का कार्यकर्ता कहेगा वो कार्य दावे के साथ किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने वागड़ को धार्मिक पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने की बात भी कही। बैठक में मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की प्रगति की जानकारी लेने के साथ ही सदस्यता अभियान पर भी चर्चा की। उन्होंने अधिक से अधिक महिलाओं को बूथ से जोड़ने पर जोर दिया। साथ ही विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया।

सीएम भजनलाल दो घंटे देरी से पहुंचे डूंगरपुर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तय शिड्यूल से करीब दो घंटे देरी से पहुंचे। उनके दोपहर एक बजे पहुंचने का समय तय था, लेकिन वे करीब तीन बजे रिजर्व पुलिस लाइन मैदान में हेलिकॉप्टर से पहुंचे। इनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल राठौड़ व पूर्व मंत्री महेंद्र जीत मालविया थे। सीएम का हेलीपैड पर जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार, पूर्व राज्य मंत्री सुशील कटारा, सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा सहित अन्य नेताओं ने स्वागत किया। इसके बाद सीएम सीधे स्वागत कक्ष पहुंचे। सीएम साढ़े तीन बजे बोरी स्थित गुरुकुल कॉलेज के सभा कक्ष पहुंचे।

Hindi News / Dungarpur / Rajasthan Politics : चौरासी व सलूंबर विधानसभा उपचुनाव पर नया अपडेट, बंद सभागार में सीएम भजनलाल ने कहीं बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो