यह है पूरा मामला ( Dungarpur Crime News ) एसीबी उपाधीक्षक गुलाबसिंह कटारा ने बताया कि डेडिया फला निवासी लालसिंह पुत्र जेशा डामोर ने ब्यूरो में शिकायत की। इसमें बताया कि प्रार्थी का डेडिया फला में छोटा सा केबिन है। सरथूना चौकी प्रभारी हैडकांस्टेबल नेपालसिंह ने केबिन से धूम्रपान सामग्री पकड़ी थी। बाद में आगामी कार्रवाई नहीं करने तथा कोर्ट फीस आदि के नाम पर 7700 रुपए मांगे। बाद में तीन हजार रुपए में बात तय हुई। ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कराया। पुष्टि होने पर बुधवार को ट्रेप कार्रवाई की योजना बनाई।
टीम को देखते ही भागा योजना के मुताबिक बुधवार को परिवादी राशि लेकर सरथूना चौकी पर पहुंचा। वहां प्रभारी नेपालसिंह ने राशि ले ली। इशारा पाते ही एसीबी ने उसे दबोचने का प्रयास किया। भनक लगते ही चौकी प्रभारी परिवादी को साथ लेकर वहां से भाग निकला। एसीबी टीम भी उसके पीछे लपकी। आरोपी खेतों की ओर दौड़ा। टीम ने करीब पांच किलोमीटर तक पीछा कर उसे दबोच लिया। टीम ने राशि बरामद कर उसके हाथ धुलवाए इससे रंग निकल आया। कार्रवाई करने वाले दल में उपाधीक्षक कटारा सहित दिलीपसिंह, नारायणलाल व पंकज कुमार शामिल रहे।