scriptहृदय को मजबूत बनाती है होम्योपैथी, ब्लड क्लॉटिंग को रोकने में कारगर | Homeopathy strengthens the heart | Patrika News
रोग और उपचार

हृदय को मजबूत बनाती है होम्योपैथी, ब्लड क्लॉटिंग को रोकने में कारगर

होम्योपैथी की दवाइयां भी हृदय रोगों में काफी कारगर होती हैं। इसमें मरीज की हिस्ट्री को देखते हुए इलाज किया जाता है। मसलन, अगर कोई फैमिली हिस्ट्री नहीं है तो उसे केवल हृदय को मजबूत करने की दवा दी जाती है।

Sep 04, 2023 / 06:58 pm

Jyoti Kumar

homeopathy_strengthens_the_heart.jpg

Homeopathy strengthens the heart

होम्योपैथी की दवाइयां भी हृदय रोगों में काफी कारगर होती हैं। इसमें मरीज की हिस्ट्री को देखते हुए इलाज किया जाता है। मसलन, अगर कोई फैमिली हिस्ट्री नहीं है तो उसे केवल हृदय को मजबूत करने की दवा दी जाती है।

 

अगर किसी को डायबिटीज और ब्लड प्रेशर है तो उसे पहले से चल रही दवाइयों के साइड इफेक्ट को रोकने के साथ दिल को मजबूत करने वाली दवाइयां दी जाती हैं।

 

इसी तरह, जिन फैमिली में हार्ट अटैक की हिस्ट्री है, उन्हें दिल को मजबूत करने के साथ ब्लड क्लॉटिंग को रोकने आदि की भी दवाइयां दी जाती हैं। होम्योपैथी में कॉलेस्ट्रोल लेवल को नियंत्रित करने के लिए भी कई कारगर दवाइयां मौजूद हैं। लेकिन कोई भी दवा विशेषज्ञ को दिखाने के बाद ही लें।

 

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

 

Hindi News / Health / Disease and Conditions / हृदय को मजबूत बनाती है होम्योपैथी, ब्लड क्लॉटिंग को रोकने में कारगर

ट्रेंडिंग वीडियो