scriptदांत पीसने की आदत से होते कई दंत रोग | Grinding of teeth may cause of Many dental disease | Patrika News
रोग और उपचार

दांत पीसने की आदत से होते कई दंत रोग

बच्चों में अक्सर बार-बार दांत पीसना या घिसने की आदत होती है, लगातार व लंबे समय तक ऐसा करने से दांतों को नुकसान पहुंचने और मुंह संबंधी दिक्कतें होने लगती हैं

Jun 30, 2019 / 07:12 pm

युवराज सिंह

teeth care

दांत पीसने की आदत से होते कई दंत रोग

बच्चों में अक्सर बार-बार दांत पीसना या घिसने की आदत होती है। लगातार व लंबे समय तक ऐसा करने से दांतों को नुकसान पहुंचने और मुंह संबंधी दिक्कतें होने लगती हैं। मेडिकली इसे ब्रक्शिज्म कहते हैं। जानते हैं इसके बारे में-
अधिकतर छोटे बच्चों में यह आदत टूटे दांत या निश्चित जगह पर दांत के न होने से खालीपन के कारण होती है। ऐसा वे रात में भी करते हैं जिससे उनमें स्लीप डिसऑर्डर होने की आशंका रहती है। जिसमें खर्रांटे व मुंह से सांस लेने की दिक्कत आम है।
लक्षण : आदत से रहते हैं अनजान
इसके कोई लक्षण नहीं होते और न ही यह पता चलता है कि बच्चा ऐसा कर भी रहा है। लेकिन लंबे समय तक ऐसा करने से जब तक इस वजह से कोई परेशानी न हो तब तक इसका पता नहीं चलता।
धंसने के साथ टूट भी सकते हैं दांत
घिसने व पीसने से दांत व जबड़े भी प्रभावित होते हैं। इसके क्रॉनिक बीमारी का रूप लेने पर दांत धंस जाते हैं जिससे दांतों या जबड़े के फ्रेक्चर होने, दांतों की जड़ों का ढीला होने व असमय इनके टूटने की आशंका बढ़ती है।
इलाज : रूट कैनाल ट्रीटमेंट, इंप्लांट
गंभीर समस्या में दांतों का रूट कैनाल ट्रीटमेंट, इंप्लांट, डेंचर लगाने की जरूरत भी पड़ सकती है। आदत बहुत पुरानी न होने पर डॉक्टर माउथ गार्ड पहनने की सलाह देते हैं। आदत छुड़ाने के लिए च्वूइंगम दे सकते हैं। बीच-बीच में टोकें।

Hindi News / Health / Disease and Conditions / दांत पीसने की आदत से होते कई दंत रोग

ट्रेंडिंग वीडियो