बाजार में ऐसी कई चीजें हैं जो ये कान का मैल साफ करने का दावा करते हैं, लेकिन सवाल ये उठता है कि इन उत्पादों से क्या वाकई मदद मिलती है?
यही नहीं, ईयरबड्स से कान के अंदर चोट या जलन पैदा हो सकती है। कई बार कान का पर्दा फटने जैसी गंभीर स्थिति तक पैदा हो जाती है, क्योंकि रुई के ये फाहे ज्यादा गहराई में पहुंच जाते हैं। इससे अचानक दर्द बढ़ सकता है या खून निकल सकता है। इतना ही नहीं, सुनने की क्षमता तक पर इसका असर पड़ सकता है।
ईयरवैक्स से परेशान हैं तो आपको इसके लिए ईएनटी डॉक्टर से माइक्रोसक्शन कराना चाहिए। इस प्रक्रिया में डॉक्टर क्लनिकली तरीके से कान की सफाई करते हैं। ये तरीका बेहद सुरक्षित है और आपके कान सुरक्षित रहेंगे।