रूमेटाइड अर्थराइटिस के शुरूआती लक्षणों कि बात करें तो ये एक प्रारंभिक चेतावनी हो सकती है। इसके शुरूआती लक्षणों कि बात करें तो हड्डियों एवं जोड़ों में दर्द के साथ बुखार आना, चाल-फेर में परेशानी होना, ये सारे इसके मुख्य लक्षण हो सकते हैं। इसलिए इस बीमारी के संक्रमण का संकेत अधिक होने कि संभावना बनी रहती है।
अक्सर लोग पैर सुन्न हो जाने के आम लक्षणों को आम समझ के अनदेखा कर देते हैं, पैरों का सुन्न हो जाने को कार्पल टनल सिंड्रोम के नाम से भी जाना जाता है, इससे पैरों में जकड़न के साथ में दर्द भी बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है। वहीं ये लक्षण यदि ज्यादा बढ़ जाता है तो कई प्रकार कि समस्यायों को भी बढ़ा सकता है। इसलिए इन लक्षणों को आपको अनदेखा नहीं करना चहिये और डॉक्टर से तुरंत संपर्क भी करना चहिये।
जोड़ों में सूजन की समस्या आम बात है, लेकिन इसका मुख्य कारण रूमेटाइड अर्थराइटिस भी हो सकता है, इसके होने पर जोड़ों में दर्द बना रहता है, इसलिए यदि सूजन की समस्या से आप परेशान हैं तो इसे बिल्कुल भी अनदेखा न करें, वरना ये रूमेटाइड अर्थराइटिस का मुख्य कारण हो सकता है।
यह भी पढ़ें: स्वाद बढ़ाने के चक्कर में रुमाली रोटी का करते हैं सेवन तो सेहत को हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं
शरीर में थकान का होना बहुत ही ज्यादा कॉमन होता है, इसके होने पर आप बहुत ही ज्यादा लो फील करते हैं, लेकिन यदि लगातार थकान के साथ दर्द भी बना रहे और इसके कारण चाल-फेर में भी परेशानी हो तो इसका मुख्य कारण रूमेटाइड अर्थराइटिस भी हो सकता है। इसलिए सामन्य दिखने वाले इन लक्षणों को कभी भी अनदेखा नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: स्ट्रेस और थकान की वजह से आंखों में हो सकती हैं ये समस्याएं, इन उपायों से पाएं राहत
भूख की कमी को लोग आमतौर पर एक आम लक्षण समझ के अनदेखा कर देते हैं, इसके होने पर स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं, लेकिन यदि भूख की कमी ज्यादा बढ़ जाती है तो इसका मुख्य कारण रूमेटाइड अर्थराइटिस भी हो सकता है। इसके बढ़ने से भूख की कमी हो जाती है, इसलिए इसके शुरूआती लक्षणों को कभी भी अनदेखा नहीं करना चहिये।
यह भी पढ़ें: मोमोज ज्यादा खाते हैं तो हो जाइए सावधान, डायबिटीज से लेकर कब्ज सहित हो सकती हैं ये समस्याएं
-भूख की कमी
-वेट लॉस होना
-सोने में कठनाई
-आंखों में सूजन, सूखी खांसी आना
-सीने में लगातार दर्द का बने रहना
-बाहों पर स्किन के नीचे ऊतकों के सख्त धक्के
-आंखों से लगातार आंसू आना