डिंडोरी

साक्ष्य मिटाने छत्तीसगढ़ के युवक का नाले में गड़ाया था शव, पास में रख दिए थे मृत मवेशी

जंगली जानवरों के लिए बिछाए करंट की चपेट में आया युवकडिंडौरी. छत्तीसगढ़ के गुमशुदा युवक का शव बजाग के जंगल से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान महासिंह बैगा 40 वर्ष, निवासी ग्राम सेंदूरखार के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने 11 जनवरी को दर्ज […]

डिंडोरीJan 22, 2025 / 04:09 pm

Prateek Kohre

जंगली जानवरों के लिए बिछाए करंट की चपेट में आया युवक
डिंडौरी. छत्तीसगढ़ के गुमशुदा युवक का शव बजाग के जंगल से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान महासिंह बैगा 40 वर्ष, निवासी ग्राम सेंदूरखार के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने 11 जनवरी को दर्ज कराई थी, जिसमेें महासिंह बैगा 10 जनवरी 2025 की रात्रि करीब 8 बजे घर से बिना बताए कहीं चले जाने की जानकारी दी गई थी। इस पर छत्तीगढ़ के थाना कुकदूर में गुम इंसान दर्ज किया गया था। डिंडौरी पुलिस ने 20 जनवरी को सर्चिंग के दौरान, गांव के पास के जंगल में लुक-छिप रहे दो संदिग्ध, संतराम बैगा और हीरालाल बैगा को मुखबिर की सूचना पर हिरासत में लिया। दोनों युवकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि 10 जनवरी की रात को महासिंह बैगा और 10 अन्य लोग जंगली जानवर का शिकार करने की योजना बनाकर जंगल गए थे। उन्होंने जानवरों का शिकार करने के लिए करंट बिछाया। इसी दौरान, महासिंह बैगा बिजली की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। मामले को छिपाने के लिए शव को नाले में गाड़ दिया गया और साक्ष्य मिटाने मवेशी का शव रख दिया गया। संदेहियों की निशानदेही पर टीम ने बजाग थाना क्षेत्र के ग्राम धुरकुटा में हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहां गाड़ा हुआ शव बरामद किया गया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जेएल. शांडिल्य, प्रधान आरक्षक मनोज तिवारी, कृष्णकुमार धुर्वंेे, पंचम बघेल, संदीप पांडेय, दूजराम सिंद्राम एवं शिवचरण यादव का विशेष योगदान रहा।

Hindi News / Dindori / साक्ष्य मिटाने छत्तीसगढ़ के युवक का नाले में गड़ाया था शव, पास में रख दिए थे मृत मवेशी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.