scriptरिश्तेदार के घर घूमने आई किशोरी का खेत में मिला शव | The dead body of a teenager who came to visit a relative's house was f | Patrika News
डिंडोरी

रिश्तेदार के घर घूमने आई किशोरी का खेत में मिला शव

पीएम में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही उजागर

डिंडोरीMar 02, 2022 / 01:14 pm

shubham singh

The dead body of a teenager who came to visit a relative's house was found in the field

The dead body of a teenager who came to visit a relative’s house was found in the field

डिंडोरी. कोतवाली थानांतर्गत मंगलवार की अल सुबह जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 3 मलैया टोला के पास एक खेत मे संदिग्ध अवस्था में किशोरी का शव मिला। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, एसडीओपी रवि प्रकाश कोल व निरीक्षक सीके सिरामे सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया किशोरी की उम्र 16 से 17 वर्ष के आसपास बताई जा रही है जो अमरपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। पिछले एक सप्ताह से वह डिंडोरी में अपने रिश्तेदार के यहां आकर रह रही थी।
कार्यक्रम में गए थे रिश्तेदार
जानकारी के अनुसार किशोरी एक सप्ताह से जिन रिश्तेदारों के घर पर रह रही थी उस दिन सारा परिवार एक कार्यक्रम में गया था। मृतिका घर पर अकेली थी। वह घटनास्थल पर कैसे पहुंची यह जांच का विषय है। पुलिस बहरहाल सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही उजागर
कहने को जिला मुख्यालय में करोङो का अस्पताल है, बावजूद इसके बीते 24 वर्षो में स्वास्थ्य सेवाओं में कोई सुधार नजर नहीं आया। मृतिका के पीएम में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही देखने मिली। जहां युवती के परिजनों सहित कोतवाली पुलिस को भी घंटों इंतजार करना पडा। इस तरह के किसी भी मामले में प्रारंभिक जांच के 24 से 48 घंटे बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा लेट-लतीफी की गई।
इनका कहना है
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतिका अमरुपर की रहने वाली है। पुलिस सभी पहलुओं पर विवेचना कर रही है। आरोपी शीघ्र ही पुलिस गिरफ्त में होंगे, घटना देर रात की प्रतीत होती है।
संजय सिंह, एसपी, डिंडोरी

Hindi News / Dindori / रिश्तेदार के घर घूमने आई किशोरी का खेत में मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो