ये है पूरा मामला, 15 दिन जेल की हवा खा चुका है छत्रपाल
जानकारी के अनुसार डिंडौरी जिले के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समनापुर में तैनात एक प्राचार्य ने रेप के आरोपी छत्रपाल ठाकुर को गेस्ट टीचर के रूप में नियुक्त कर दिया, जिसका मुख्य कारण ये व्यक्ति उनका दामाद है, प्राचार्य की बेटी से उनका विवाह हुआ है, वहीं छत्रपाल के खिलाफ इसी साल 5 जून को एक नाबालिग से रेप का मामला दर्ज हुआ है, जिसके तहत पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 सहित पास्को एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन 15 दिन जेल में रहने के बाद वे जमानत पर छूट आए, इसके बाद उनके ससुर प्रीतम सिंह राजपूत जो प्रभारी प्राचार्य होने के साथ ही प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी भी है, उन्होंने दामाद को कन्या स्कूल में ही फिजिक्स और केमेस्ट्री पढ़ाने के लिए नियुक्त कर दिया।
यह भी पढ़ें : पानीपुरी का ठेला लगाकर बेटे को बना दिया पायलट
ससुर बोले मुझे जानकारी थी
रेप के आरोपी द्वारा छात्राओं को पढ़ाने का मामला प्रकाश में आने के बाद शिक्षा विभाग में हडक़ंप मच गया, वैसे ही तुरंत उन्हें पढ़ाने आने से रोक दिया गया हैै। इस मामले में आलाअधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस बारे में मालूम नहीं है। जनपद उपाध्यक्ष नीतू बर्मन ने बताया कि ये गलत है हम इसकी शिकायत सहायक आयुक्त को करेंगे। इस संबंध में प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रीतम राजपूत ने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी थी। लेकिन फिजिक्स और केमेस्ट्री पढ़ाने वाला कोई नहीं मिल रहा था, इसलिए रख लिया था, हमने उसे हटा दिया है।
यह भी पढ़ें : कॉलेज स्टूडेंट्स की 15 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा