आपको बता दें कि, वायरल हो रहा वीडियो डिंडोरी जिले के गाड़ासरई थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले मूसा मुंडी के तुलसी टोला का बताया जा रहा है। यहां आए दिन नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर भूमि स्वामी अपनी जमीन से निकासी करवाता था। लेकिन, जब सरपंच कपिल आरमो ने इसका विरोध करते हुए ग्राम टैक्स देने की बात कही तो भूमि स्वामी सुमारू सिंह मांझी और उसके परिवार के लोगों ने सरपंच और पंचों के साथ मारपीट कर दी। सरपंच ने इसकी लिखित शिकायत गाड़ासरई थाने में दर्ज करा दी है।
यह भी पढ़ें- सराफा दुकान का ताला तोड़ ज्वेलरी से भरी तिजोरी लेकर फरार हुए चोर, फिर पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दबोचा
वायरल हो रहा मारपीट का वीडियो
वहीं, दूसरी तरफ भूमि स्वामी सुमारू मांझी ने कार्रवाई से बचने के लिए एक अधेड़ व्यक्ति की मौत का जिम्मेदार सरपंच को बताकर उसे फंसाने की साजिश रची, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने इसे हार्ट अटैक बताया है। अब इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ सिंह मरकाम ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।