scriptरेत के अवैध खनन और परिवहन का ग्राम टैक्स वसूलने गए सरपंच को माफियाओं ने पीटा, वीडियो वायरल | Mafia thrash sarpanch who went to collect village tax video viral | Patrika News
डिंडोरी

रेत के अवैध खनन और परिवहन का ग्राम टैक्स वसूलने गए सरपंच को माफियाओं ने पीटा, वीडियो वायरल

– पैसा एक्ट लागू फिर भी नहीं हो रहा पालन- रेत माफियाओं ने की सरपंच की पिटाई- रेत खनन और परिवहन पर ग्राम टैक्स लेने गए थे सरपंच- पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

डिंडोरीFeb 01, 2023 / 04:02 pm

Faiz

News

रेत के अवैध खनन और परिवहन का ग्राम टैक्स वसूलने गए सरपंच को माफियाओं ने पीटा, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल जिले जिला डिंडोरी में पेसा एक्ट लागू किया जा चुका है। ग्राम सभा में प्रस्ताव भी पारित भी कर दिया गया है, लेकिन फिर भी अबतक उसका पालन नहीं किया जा रहा। इसकी वानगी बयां करता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग एक युवक के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, पीछे की ओर एक रेत से भरी नीले रंग का ट्रेक्टर ट्रॉली भी नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि, इलाके में रेत का अवैध खनन करने वालों से जब सरपंच ने टैक्स मांगा तो अपनी जमीन से परिवहन करवाने वाले भूमि स्वामी और उसकी पत्नी ने सरपंच की पिटाई कर दी।


आपको बता दें कि, वायरल हो रहा वीडियो डिंडोरी जिले के गाड़ासरई थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले मूसा मुंडी के तुलसी टोला का बताया जा रहा है। यहां आए दिन नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर भूमि स्वामी अपनी जमीन से निकासी करवाता था। लेकिन, जब सरपंच कपिल आरमो ने इसका विरोध करते हुए ग्राम टैक्स देने की बात कही तो भूमि स्वामी सुमारू सिंह मांझी और उसके परिवार के लोगों ने सरपंच और पंचों के साथ मारपीट कर दी। सरपंच ने इसकी लिखित शिकायत गाड़ासरई थाने में दर्ज करा दी है।

 

यह भी पढ़ें- सराफा दुकान का ताला तोड़ ज्वेलरी से भरी तिजोरी लेकर फरार हुए चोर, फिर पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दबोचा


वायरल हो रहा मारपीट का वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hsnio

वहीं, दूसरी तरफ भूमि स्वामी सुमारू मांझी ने कार्रवाई से बचने के लिए एक अधेड़ व्यक्ति की मौत का जिम्मेदार सरपंच को बताकर उसे फंसाने की साजिश रची, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने इसे हार्ट अटैक बताया है। अब इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ सिंह मरकाम ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।

Hindi News / Dindori / रेत के अवैध खनन और परिवहन का ग्राम टैक्स वसूलने गए सरपंच को माफियाओं ने पीटा, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो