Loksabha Election 2024 : यहां नदी पार करके वोट डालने पहुंचे ग्रामीण, मतदाता जागरूकता का अनोखा संदेश
तेज धूप के बावजूद यहां ग्रामीणों ने नर्मदा नदी का दुर्गम रास्ता पार कर नंदी के भीतर 2 कि. मी की दूरी तय करके मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के अंतर्गत आने वाले शहपुरा स्थित मंडला संसदीय सीट पर आदिवासियों के साथ बैगा जनजाति के लोगों में भी इस बार के लोकसभा चुनाव 2024 मतदान को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। इन लोगों के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तेज धूप के बावजूद ये नर्मदा नदी का दुर्गम रास्ता पार कर लंबी दूरी तय करके मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिले के शहपुरा विधानसभा अंतर्गत मोहगांव के ग्रामीण जिनमें वृद्ध जन भी शामिल हैं, उन्होंने नर्मदा नदी पैदल पार कर मतदान किया। दरअसल, ग्राम मोहगांव के ग्रामीणों में हर बार की तरह इस बार भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला है। दरअसल मतदाता नर्मदा नदी को पार करके मतदान करने पहुंच रहे हैं। बताया गया कि शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहगांव के मतदाता नर्मदा नदी को पैदल पार कर सलैया मतदान केंद्र में वोट डाल रहे हैं। इसका एक वीडियो भी सामने आया, जिसकी खासा सराहना सोशल मीडिया पर की जा रही है।
यह भी पढ़ें- href="https://www.patrika.com/dhar-news/bhojshala-asi-survey-29th-day-of-bhojshala-survey-friday-prayers-were-held-after-6-hours-of-survey-these-things-came-to-light-18633598/" target="_blank" rel="noopener">Bhojshala ASI Survey : भोजशाला सर्वे का 29वां दिन, 6 घंटे सर्वे के बाद हुई जुमा की नमाज, सामने आईं ये चीजें
नदी का 2 कि.मी सफर तय कर पहुंचे मतदान केंद्र
ग्राम मोहगांव के ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में लगभग 250 मतदाता निवास करते हैं। मतदान के लिए वन ग्राम सलैया जाना पड़ता है। तेज धूप होने के साथ नर्मदा नदी पार करके भी इन मतदाताओं में उत्साह अधिक है। ग्रामीण पैदल नदी पार करते हुए करीब दो किलोमीटर चलकर मतदान करने के लिए पहुच रहे हैं।
Hindi News / Dindori / Loksabha Election 2024 : यहां नदी पार करके वोट डालने पहुंचे ग्रामीण, मतदाता जागरूकता का अनोखा संदेश