script#CoronaWarriors : रस्मों से बड़ा फर्ज, जिम्मेदारी से कर सकें ड्यूटी पुलिसकर्मी जोड़े ने टाल दी शादी | Corona Warriors Duty policemen couple postpone marriage responsibly | Patrika News
डिंडोरी

#CoronaWarriors : रस्मों से बड़ा फर्ज, जिम्मेदारी से कर सकें ड्यूटी पुलिसकर्मी जोड़े ने टाल दी शादी

एसएएफ में सिपाही छत्रपाल डिंडौरी में पदस्थ हैं। राजस्थान में तैनात गुनगुन बीएसएफ में हैं। 15 अप्रैल को होनी थी दोनो की शादी पर कोरोना काल में ड्यूटी के चलते आगे बढ़ाई।

डिंडोरीApr 26, 2020 / 05:44 pm

Faiz

#CoronaWarriors

#CoronaWarriors : रस्मों से बड़ा फर्ज, जिम्मेदारी से कर सकें ड्यूटी पुलिसकर्मी जोड़े ने टाल दी शादी

डिंडौरी/ मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। मौजूद आंकड़ं के मुताबिक, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 2 हज़ार के पार जा पहुंची है। हालांकि, कुछ ऐसे कर्मवीर भी है, जो इस संक्रमण को तेजी से फैलने से रोकने में अहम भूमिका मिभार रहे हैं। इनमें खास पिलरों में से एक है पुलिसकर्मी। वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पुलिसकर्मी दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें कड़े इम्तेहान भी देने पड़ रहे हैं, लेकिन वो इसमें पीछे नहीं हट रहे।

 

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना से लड़ने के लिए इस विभाग में निकली भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन



ड्यूटी की खातिर टाल दी शादी

प्रदेश के डिंडौरी से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां कोरोना संक्रमण में अपनी जिम्मेदारी निभाने के चलते एक पुलिसकर्मी ने अपनी शादी आगे के लिए टाल दी है। खास बात यह है कि इस पुलिसकर्मी की होने वाली पत्नी भी पुलिस विभाग में ही है और दोनों ने मिलकर शादी को फिलहाल टालने का फैसला लिया है।

#CoronaWarriors

15 अप्रैल को होनी थी शादी

बालाघाट जिले के रहने वाले छत्रपाल मर्सकोले एसएएफ के सिपाही हैं। वो आठवीं बटालियन छिंदवाड़ा से डिंडौरी ड्यूटी करने पहुंचे हैं। छत्रपाल की शादी राजस्थान बीएसएफ में तैनात गुनगुन से 15 अप्रैल 2020 को होने वाली थी। दोनो के परिवार वालों ने शादी के सारे इंतजाम कर लिए थे। शादी के कार्ड छप चुके थे और रिश्तेदारों को आमंत्रण पत्र भी भेजे जा चुके थे। आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई थीं। लेकिन के अंतिम माह में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉकडाउन हुआ तो शादी की रस्में थम गईं । दोनो ने ये फैसला लिया कि, शादी के लिए तो छुट्टी मिल ही चुकी है, लेकिन देश सेवा का ऐसा मौका कैसे मिलेगा, इसलिए दोनो ने मिलकर अनुकूल समय होने तक शादी टालने का निर्णय लिया, जिसपर दोनो परिवारों ने भी सहमति जताई।

 

पढ़ें ये खास खबर- Health News : घर में रहते रहते बढ़ने लगी है टेंशन, आपका दिमाग शांत रखेंगे ये 5 स्ट्रेस बस्टर फूड


जब तक संक्रमण खत्म नहीं होगा, तब तक नहीं लेंगे फेरे

छत्रपाल का कहना है कि फर्ज से बड़ी कोई रस्म नहीं, लिहाजा इस वक्त फर्ज सबसे पहले है। कोरोना के खिलाफ चल रहे युद्ध के कर्मवीर का कहना है कि जब तक कोरोना की महामारी से देश को निजात नहीं मिल जाती है, तब तक वो शादी करने अपने गांव नहीं जाएंगे। फर्ज के आगे शादी की रस्मों को न्यौछावर करने वाले सिपाही की साथी पुलिसकर्मी भी उनके इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं।

Hindi News / Dindori / #CoronaWarriors : रस्मों से बड़ा फर्ज, जिम्मेदारी से कर सकें ड्यूटी पुलिसकर्मी जोड़े ने टाल दी शादी

ट्रेंडिंग वीडियो