पढ़ें ये खास खबर- कोरोना से लड़ने के लिए इस विभाग में निकली भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
ड्यूटी की खातिर टाल दी शादी
प्रदेश के डिंडौरी से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां कोरोना संक्रमण में अपनी जिम्मेदारी निभाने के चलते एक पुलिसकर्मी ने अपनी शादी आगे के लिए टाल दी है। खास बात यह है कि इस पुलिसकर्मी की होने वाली पत्नी भी पुलिस विभाग में ही है और दोनों ने मिलकर शादी को फिलहाल टालने का फैसला लिया है।
15 अप्रैल को होनी थी शादी
बालाघाट जिले के रहने वाले छत्रपाल मर्सकोले एसएएफ के सिपाही हैं। वो आठवीं बटालियन छिंदवाड़ा से डिंडौरी ड्यूटी करने पहुंचे हैं। छत्रपाल की शादी राजस्थान बीएसएफ में तैनात गुनगुन से 15 अप्रैल 2020 को होने वाली थी। दोनो के परिवार वालों ने शादी के सारे इंतजाम कर लिए थे। शादी के कार्ड छप चुके थे और रिश्तेदारों को आमंत्रण पत्र भी भेजे जा चुके थे। आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई थीं। लेकिन के अंतिम माह में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉकडाउन हुआ तो शादी की रस्में थम गईं । दोनो ने ये फैसला लिया कि, शादी के लिए तो छुट्टी मिल ही चुकी है, लेकिन देश सेवा का ऐसा मौका कैसे मिलेगा, इसलिए दोनो ने मिलकर अनुकूल समय होने तक शादी टालने का निर्णय लिया, जिसपर दोनो परिवारों ने भी सहमति जताई।
पढ़ें ये खास खबर- Health News : घर में रहते रहते बढ़ने लगी है टेंशन, आपका दिमाग शांत रखेंगे ये 5 स्ट्रेस बस्टर फूड
जब तक संक्रमण खत्म नहीं होगा, तब तक नहीं लेंगे फेरे
छत्रपाल का कहना है कि फर्ज से बड़ी कोई रस्म नहीं, लिहाजा इस वक्त फर्ज सबसे पहले है। कोरोना के खिलाफ चल रहे युद्ध के कर्मवीर का कहना है कि जब तक कोरोना की महामारी से देश को निजात नहीं मिल जाती है, तब तक वो शादी करने अपने गांव नहीं जाएंगे। फर्ज के आगे शादी की रस्मों को न्यौछावर करने वाले सिपाही की साथी पुलिसकर्मी भी उनके इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं।