खनिज विभाग डिंडोरी की कार्यवाही
डिंडोरी•Oct 24, 2019 / 05:04 pm•
Rajkumar yadav
2 tractor trolley seized while transporting sand illegally
मेहंदवानी. खनिज विभाग डिंडोरी की टीम के द्वारा घेराबंदी कर ग्राम कठौतिया के नजदीक 2 ट्रेक्टर ट्राली को रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया। जब्ती की कार्यवाही कर वाहनों को पुलिस थाना मेहंदवानी के सुपुर्द किया गया है। जानकारी के अनुसार खनिज विभाग को सूचना मिली थी कि मेहंदवानी क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन होता है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए खनिज विभाग के जिला अधिकारी अपने टीम के साथ मंगलवार रात्रि ग्राम कठौतिया के पास निगरानी कर रहे थे। उसी समय मेहंदवानी की ओर जा रहे रेत से भरे 2 ट्रेक्टर ट्राली जिनका वाहन क्रमांक एम पी 51 एए 6711 तथा एम पी 51 एए 6918 को रोककर रेत की रायल्ट्री तथा अन्य दस्तावेज मांगा। जिसे उपलब्ध कराने में चालक नाकाम रहे। खनिज विभाग मौके पर ही दोनों वाहनों को जब्त कर उन्हें पुलिस अभिरक्षा में थाना मेहंदवानी को सौंप दिया गया।
इनका कहना है .
खनिज विभाग द्वारा समय समय पर अलग अलग क्षेत्रों में छापामार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मेहंदवानी से लगभग 6 किमी दूर कठौतिया के पास दो ट्रेक्टर ट्राली को बिना रायल्टी के अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा है। जिन्हें जब्त कर कार्यवाही की जा रही है।
सुनील उईके, जिला खनिज अधिकारी डिंडोरी
Hindi News / Dindori / रेत का अवैध परिवहन करते 2 ट्रेक्टर ट्राली जब्त