scriptएक नहीं 8 फायदे देती है ये छोटी चीज, यदि आपने खा लिया तो जीवनभर रहेंगे तंदुरुस्त | Who should eat walnut, kya hai akhrot khane ke fayde | Patrika News
डाइट फिटनेस

एक नहीं 8 फायदे देती है ये छोटी चीज, यदि आपने खा लिया तो जीवनभर रहेंगे तंदुरुस्त

Walnut छोटा होता है लेकिन इसके फायदे ​बहुत बड़े होते है। इसलिए आपको अपनी डाइट में इसको जरूर शामिल करना चाहिए।

जयपुरOct 04, 2024 / 03:08 pm

Puneet Sharma

Walnut Benefits

This small thing gives not one but 8 benefits, if you eat it, you will remain healthy for life

Walnut benefits : अखरोट बहुत हेल्दी फूड होता है यदि आप इसका सेवन करते हैं तो आपको ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और मिनरल्स जैसे पोषक तत्वों की पूर्ति कर सकते हैं। यदि आप सूजन से परेशान या स्ट्रेस से परेशान है तो आपको अखरोट (WAlnut) का सेवन करना चाहिए। इसमें एंटीऑक्सिडेंट, ऑक्सीडेटिव होते है जो आपको इनमें मदद करते हैं।
यदि आपको हार्ट हेल्थ, ब्रेन फंक्शन और कैंसर जैसी समस्या है तो आपको अखरोट (Walnut) का सेवन करना चाहिए यह आपको इन सब से निपटने में मदद करता है। अखरोट आपके वेट कंट्रोल, एनर्जी में फायदा करता है।

अखरोट के 10 फायदे 10 benefits of walnuts

ब्रेन के लिए फायदेमंद : अखरोट में ओमेगा-3 उच्च वसा वाले एसिड की मात्रा मस्तिष्क स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है, याददाश्त को सुधारती है और संज्ञानात्मक कार्यक्षमता को बढ़ाती है।
वेट कंट्रोल : अखरोट कैलोरी में उच्च होने के बावजूद, वजन प्रबंधन में सहायक हो सकता है। इसमें मौजूद स्वस्थ वसा, प्रोटीन और फाइबर का संयोजन आपको कम खाने पर भी तृप्ति का अनुभव कराता है।
हार्ट हेल्थ में फायदेमंद : अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड की प्रचुरता होती है, जो हृदय के जोखिम को घटाने और कोलेस्ट्रॉल स्तर को सुधारने में मदद करता है, जिससे सूजन कम होती है और हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है।
स्किन को निखारे : अखरोट में मौजूद हेल्दी फैट, विटामिन ई और एंटीऑक्सिडेंट का मिश्रण ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने और कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे त्वचा की सेहत में सुधार होता है और त्वचा युवा दिखाई देती है।
यह भी पढ़ें

पंजाब में बढ़ रहा है Influenza, जानिए कैसे करें बचाव, क्या है इसके लक्षण

आंखों के लिए कारगर : अखरोट में विटामिन ई और ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो आंखों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं और मैक्युलर डिजनरेशन को रोकने में सहायक हो सकते हैं।
हड्डियों को मजबूत करें : अखरोट कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे खनिजों का उत्कृष्ट स्रोत है, जो स्वस्थ हड्डियों को बनाए रखने और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी स्थितियों से बचने के लिए आवश्यक हैं।

ब्लड शुगर लेवल को कम करें : अखरोट का ग्लाइसेमिक इंडेक्स निम्न होता है और यह फाइबर तथा स्वस्थ वसा का उत्कृष्ट स्रोत है। ये विशेषताएँ रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में सहायक होती हैं, जिससे यह डायबिटीज के रोगियों के लिए एक आदर्श विकल्प बन जाता है।
पाचन को सही रखें : अखरोट (Walnut) में पाए जाने वाले फाइबर नियमित रूप से मल त्याग को प्रोत्साहित करके और कब्ज को रोककर पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं। इसे प्रतिदिन खाने की सलाह दी जाती है।

Hindi News / Health / Diet Fitness / एक नहीं 8 फायदे देती है ये छोटी चीज, यदि आपने खा लिया तो जीवनभर रहेंगे तंदुरुस्त

ट्रेंडिंग वीडियो