क्या है अंडे खाने के फायदे What are the benefits of eating eggs
इम्यूनिटी बूस्ट करता है अंडा Egg boosts immunity
अंडे में प्रचूर मात्रा में पोषक तत्व होते है। जब मानसून का मौसम होता है तब हमारी इम्यूनिटी लेवल कम हो जाता है और हम कमजोरी महसूस करने लगते है। इसलिए हम अंडे का सेवन करके हमारी इम्यूनिटी को बढा सकते है। अंडे में विटामिन बी6 और विटामिन बी12 अच्छी मात्रा में मौजूद होता है जो हमारे इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मददगार साबित होता है।दिमागी ताकत को बढ़ाता है अंडा Egg increases brain power
यदि हम नियमित तरीके से रोजाना अंडे को उबालकर इसका सेवन करते है तो इससे मेंटल हेल्थ को फायदा मिलता है। इसमें ओमेगा 3 मौजूद होता है जो फैटी एसिड और कोलीन कोशिका झिल्ली का निर्माण करते है। जिससे मेमोरी पावर बढने में मदद मिल सकती है।अंडे से लाए त्वचा में निखार Skin lightening with eggs
रोजाना दो उबले हुए अंडे हमारे बाल और त्वचा के लिए सही साबित हो सकते है। अंडे में सेलेनियम मौजूद होता है जो त्वचा की हेल्थ और बायोटीन बालों को चमक और ग्रोथ को बनाए रखने में मदद करता है।वेट लॉस के लिए अंडा एक अच्छा विकल्प Egg is a good option for weight loss
यदि किसी को अपना वेट लाॅस करना है तो वह अंडे का सेवन कर के अपना वेट कम कर सकता है। अंडे में प्रोटीन के साथ अमीनो एसिड भी अच्दी मात्रा में मौजूद होता है। जिससे इसमें मौजूद कम कैलोरी वजन घटाने में मदद कर सकती है।