scriptBenefits Amla and Beetroot Juice : अब थकान होगी छूमंतर, बस सुबह -सुबह पीना शुरू कर दीजिए ये जूस | What are the benefits of amla and beetroot juice | Patrika News
डाइट फिटनेस

Benefits Amla and Beetroot Juice : अब थकान होगी छूमंतर, बस सुबह -सुबह पीना शुरू कर दीजिए ये जूस

Benefits Amla and Beetroot Juice : शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए हमें अपनी डाइट में पोषक पदार्थों को शामिल करना चाहिए, जो भरपूर पोषण से भरपूर हैं। आंवला और चुकंदर दो ऐसे भोजन हैं। दोनों (Amla and Beetroot Juice) पोषक तत्वों से भरपूर हैं और निय

जयपुरSep 22, 2024 / 10:48 am

Puneet Sharma

benefits of amla and beetroot juice

benefits of amla and beetroot juice

Benefits Amla and Beetroot Juice : शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए हमें अपनी डाइट में पोषक पदार्थों को शामिल करना चाहिए, जो भरपूर पोषण से भरपूर हैं। आंवला और चुकंदर दो ऐसे भोजन हैं। दोनों (Amla and Beetroot Juice) पोषक तत्वों से भरपूर हैं और नियमित खाने से कई बीमारियों से बचाव में मदद मिलती है। इन दोनों जूसों को मिलाकर पीने से कई स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं अगर आप चाहें। इस लेख में आप आंवला और चुकंदर का जूस (Amla and Beetroot Juice) सुबह पीने से आपके शरीर को क्या फायदे मिलते हैं, इसके बारे में भी जानेंगे।

क्या है आंवले के फायदे

  • आंवला विटामिन-सी से भरपूर होता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है।
  • आंवला पाचन एंजाइमों को बढ़ावा देता है, जिससे खाना आसानी से पच जाता है।
  • आंवला में फाइबर होता है जो कब्ज से राहत दिलाता है।
  • आंवला में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं जो वजन कम करने में मदद करते हैं।
  • आंवला ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है।

चुकंदर के फायदे

  • चुकंदर में नाइट्रेट होता है, जो ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और ब्लड प्रेशर को कम करता है।
  • चुकंदर में विटामिन और मिनरल्स जैसे फोलेट, पोटेशियम और मैग्नीशियम होते हैं, जो शरीर के लिए जरूरी हैं।
  • चुकंदर में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं, जो सेल्स को डैमेज होने से बचाते हैं।
  • चुकंदर में बीटालाइन होता है जो एनर्जी लेवल को बढ़ाता है।
  • चुकंदर रेड ब्लड सेल्स के उत्पादन को बढ़ावा देता है।

क्यों पीना चाहिए चुकंदर और आंवले का जूस एक साथ Why should we drink beetroot and amla juice together?

आंवला और चुकंदर (Amla and Beetroot Juice) दोनों ही पोषण से भरपूर हैं, इसलिए इनका जूस मिलाकर पीने से शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं।आंवला और चुकंदर दोनों ही इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं, जिससे इन्फेक्शन से बचाव होता है।आंवला और चुकंदर दोनों ही पाचन में सहायक होते हैं, इसलिए इनका जूस मिलाकर पीने से पाचन संबंधी समस्याओं से राहत मिल सकती है। आवला और चुकंदर दोनों ही ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मददगार होते हैं, इसलिए इनका जूस मिलाकर पीने से ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याओं से बचाव हो सकता है।आंवला और चुकंदर दोनों ही एनर्जी लेवल को बढ़ाते हैं, इसलिए इनका जूस मिलाकर पीने से थकान और कमजोरी दूर होती है।
यह भी पढ़े : दिमाग के लिए खतरा बना वायु प्रदुषण, ब्रेन स्ट्रोक को लेकर क्या है लैंसेट का अध्ययन

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / Diet Fitness / Benefits Amla and Beetroot Juice : अब थकान होगी छूमंतर, बस सुबह -सुबह पीना शुरू कर दीजिए ये जूस

ट्रेंडिंग वीडियो