वर्कआउट के दौरान ना करें ये गलतियां
भुजंगासन (कोबरा पोज)
यह योगासन आपके पूरे शरीर मांस पेशियों में खीचाव लाने का काम करते है। इसको करने से शरीर की अकड़न दूर होती है और आपके दिमाग को शांति प्रदान करता है।
मार्जरी आसन
इस आसन को करने से शरीर में मजबूती आती है रीढ़ की हड्डी में लचक मिलती है। पाचनक्रिया भी मजबूत बनती है।
बालासन (चाइल्ड पोज)
इस योगासन को करने से आपके शरीर का दर्द खत्म हो जाएगा। य़ह आसन आपके पूरे शरीर को रिलैक्स देने का काम करता है। इस आसन को जरूर ट्राई करें।
सावधानी- बिना विशेषज्ञ की सलाह, निगरानी के ना करें। शुरु में एक से तीन बार अभ्यास करें। जितना संभव हो उतना ही शरीर को मोड़ें, जबरन कोशिश न करें।