scriptRain Water Drink : आप भी पीते हैं बारिश का पानी तो सावधान! ऐसा हो जाएगा फेफड़ों का हाल | Rain Water Drinking Health Effect | Patrika News
डाइट फिटनेस

Rain Water Drink : आप भी पीते हैं बारिश का पानी तो सावधान! ऐसा हो जाएगा फेफड़ों का हाल

Rain Water Drink : आपको बता दें कि पुराने जमाने में वायु प्रदूषण की मात्रा बहुत थी, इसलिए उस समय लोग बारिश का पानी पीने के काम में लिया करते थे।

Jul 07, 2023 / 11:50 am

Anil Kumar

rain_water_drinking_health_effect.png

Rain Water Drinking Health Effect

Rain Water Drink : अब लगातार दुनिया के कई हिस्सों में पानी की काफी कमी होती जा रही है। इस समस्या को दूर करने के लिए लोग बारिश के पानी को स्टोर करके इसको पीने से लेकर कई तरह के कार्यों में उपयोग करते हैं। लेकिन, बारिश का पानी पीना आपके लिए अच्छा है या बुरा इसके बारे में जान लेना आवश्यक है। आपको बता दें कि पुराने जमाने में वायु प्रदूषण की मात्रा बहुत थी, इसलिए उस समय लोग बारिश का पानी पीने के काम में लिया करते थे।
यह भी पढ़ें

Men Power Tips : पुरुषों में तुरंत ताकत बढ़ा देता है 5 रूपये का ये फल, रोज करें सेवन

लेकिन आज के समय में वातावरण में प्रदूषण (Population) इतना अधिक हो चुका है बारिश के पानी को हाथ लगाना भी हानिकारक हो सकता है। हालांकि, आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो बारिश के पानी को स्टोर करके इसका यूज पीने के लिए करते हैं। जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें

Pears Benefits: डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण औषधि है ये मानसूनी फल, देता है इतने गजब फायदे

आपको बता दें कि वातावरण के प्रदूषित होने की वजह से बारिश का पानी भी प्रदूषित (Rain Water Population) होता है। इतना ही नहीं बल्कि बारिश के पानी में फाइन पार्टिकल भी मौजूद हो सकते हैं जिनकी वजह से आपको गंभीर बीमारियां हो सकती हैं जैसे फेफड़े की दिक्कत, इन्फेक्शन, डायरिया आदि।
यह भी पढ़ें

Fungal Infection : बारिश में आपके पैरों की हालत खराब कर सकती है फंगल, भूलकर भी नहीं करें ये काम

अंतत: आज के समय में बारिश का पानी प्रदूषित होता है, इसलिए इसे पीने से हर किसी को बचना चाहिए। हालांकि, बारिश का पानी स्टोर करके आप पीने की बजाय कपड़े धोने, बर्तन धोने, घर की धुलाई करने, पौधों में पानी डालने, नहाने आदि कार्यों में कर सकते हैं।

Hindi News / Health / Diet Fitness / Rain Water Drink : आप भी पीते हैं बारिश का पानी तो सावधान! ऐसा हो जाएगा फेफड़ों का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो