1. डायबिटीज के मरीजों को
बेल का फल ज्यादा मीठा होने के कारण डायबिटीज के पेशेंट के लिए नुकसानदायक होता है। साथ ही मार्केट में जो बेल का ज्यूस मिलता है उसमें तो चीनी भी काफी मात्रा में मिलाई जाती है, जो कि डायबिटीज रोगियों के हानिकारक है। अत: ऐसे लोगों को बेल का सेवन नहीं करना चाहिए।
गर्भवती महिलाओं को भी बेल का ज्यूस का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे गर्भपात होने का खतरा बना रहता है। साथ ही स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी यह ज्यूस नुकसानदायक है। इसके सेवन से महिलाओं के दूध कम बनता है।
जिन लोगों में कब्ज की समस्या रहती है उन्हें भी बेल का ज्यूस नहीं पीना चाहिए। इसके अलावा आम लोगों को भी एक बार में एक गिलास पीना चाहिए। इसके अधिक मात्रा में पीने से पेट में दर्द, सूजन आदि की समस्याएं हो सकती है।
जिन लोगों की हाल ही में सर्जरी हुई है या होनी है, उन्हें कुछ सप्ताह तक बेल के ज्यूस का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है, जो रोगी का नुकसान पहुंचा सकता है।
यदि कोई व्यक्ति थायरॉइड की दवा ले रहा है तो उसे भी इस ज्यूस के सेवन से बचना चाहिए। ऐसा बताया जाता है कि इन रोगियों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है।