विटामिन डी से खुद को फिट रखती मनु भाकर : Manu Bhakar Fitness
कुछ दिन पहले मनु भाकर (Manu Bhakar ) ने ट्वीट कर बताया था कि शरीर के लिए विटामिन डी ( Vitamin D ) बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि फिटनेस का मतलब केवल एक्सरसाइज नहीं है बल्कि व्यक्ति को अपनी बॉडी के लिए जरूरी विटामिंस, मिनरल्स, प्रोटीन, कार्ब्स, पानी आदि को भी जोड़ना चाहिए। वहीं विटामिंस में विटामिन डी ( Vitamin D ) महत्वपूर्ण है। ऐसे में यदि नियमित रूप से 15 से 20 मिनट सूरज की किरनों के सामने बैठ जाएं तो व्यक्ति को पॉजिटिव रिजल्ट्स एक हफ्ते के अंदर मिल सकते हैं।