हार्ट अटैक की वजह एक नहीं, कई होती है। लेकिन उनमे से एक आपकी खाने की थाली में रोज ही मौजूद रहता है। इसलिए अगर आप अपने सोडियम इनटेक में कमी लाते हैं तो आप अपने दिल को हार्ट फेल्योर से उबरने के बाद भी सुरक्षित रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- इन 8 बीमारियों का लक्षण होता है मोटापा, जानिए वेट बढ़ाने वाली ये डिजीज कौन सी हैं नमक की कमी आपके लिए फायदेमंद
जर्नल द लांसेट में छपी एक रिपोर्ट में पाया गया है कि खाने में नमक की कमी करने भर से दिल के दौरे, हाई बीपी, स्ट्रोक या ब्रेन हैमरेज जैसे तमाम बीमारियों का जोखिम बहुत हद तक कम हो जाता है। यही नही, शोधकर्ताओं ने सूजन, थकान और खांसी की वजह के पीछे भी कहीं- न कही नमक को जिम्मेदार माना है।
क्या है हार्ट फेल्योर
मेक्सिको, अमेरिका, कनाडा, कोलंबिया, चिली और न्यूजीलैंड के 26 मेडिकल सेंटर में 806 मरीजों का रिसर्च टीम ने डाटा लिया था। ये सभी मरीज हार्ट फेल्योर के शिकार थे और इलाज से ठीक हुए थे। हार्ट फेल्योर यानी जब दिल तक सही तरीके से खून नहीं पहुंचा और इसके लिए हार्ट तेजी से पंप करता है और बढ़ते प्रेशर के कारण वह सही तरीके से ब्लड पंप नहीं कर पाता। ऐसी स्थिति में हार्ट फेल हो जाता है। ये सारे ही लोगों ने जब न्यूट्रिशिनिस्ट की मदद से नमक का सेवन काफी कम कर दिया तो इनके दिल की स्थिति में बेहद सुधार नजर आने लगा।
जर्नल द लांसेट में छपी एक रिपोर्ट में पाया गया है कि खाने में नमक की कमी करने भर से दिल के दौरे, हाई बीपी, स्ट्रोक या ब्रेन हैमरेज जैसे तमाम बीमारियों का जोखिम बहुत हद तक कम हो जाता है। यही नही, शोधकर्ताओं ने सूजन, थकान और खांसी की वजह के पीछे भी कहीं- न कही नमक को जिम्मेदार माना है।
क्या है हार्ट फेल्योर
मेक्सिको, अमेरिका, कनाडा, कोलंबिया, चिली और न्यूजीलैंड के 26 मेडिकल सेंटर में 806 मरीजों का रिसर्च टीम ने डाटा लिया था। ये सभी मरीज हार्ट फेल्योर के शिकार थे और इलाज से ठीक हुए थे। हार्ट फेल्योर यानी जब दिल तक सही तरीके से खून नहीं पहुंचा और इसके लिए हार्ट तेजी से पंप करता है और बढ़ते प्रेशर के कारण वह सही तरीके से ब्लड पंप नहीं कर पाता। ऐसी स्थिति में हार्ट फेल हो जाता है। ये सारे ही लोगों ने जब न्यूट्रिशिनिस्ट की मदद से नमक का सेवन काफी कम कर दिया तो इनके दिल की स्थिति में बेहद सुधार नजर आने लगा।
जानिए एक दिन में कितना नमक लेना चाहिए WHO ने एक सामान्य आदमी को जिसे किसी तरह की बीमारी नहीं है उसे एक दिन में मात्र 5 ग्राम नमक यानी एक चम्मच नमक खाने की सलाह दी है। वहीं, जिन्हें नमक कम खाने की डॉक्टर ने सलाह दी है, उन्हें इसका एक तिहाई नमक ही लेना चाहिए।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।