नई दिल्ली। अजवाइन को सभी घरों में मसाले के रूप में काम में लिया जाता है। इसमें मौजूद कैल्शियम, पोटैशियम, फास्फोरस, आयोडीन, केरोटिन जैसे तत्व शरीर के लिए कई तरह के फायदे देते हैं। यदि रोज सुबह खाली पेट एक छोटा चम्मच अजवाइन खाएं तो कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को कम किया जा सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं अजवाइन खाने से होने वाले खास फायदे।
– अजवाइन खाने से दांतों का दर्द और मुंह की बदबू की समस्या दूर होगी।
– अजवाइन खाने से इनडाइजेशन की समस्या दूर होकर एसिडिटी में राहत मिलती है।
– अजवाइन खाने से किडनी स्टोन और दर्द में राहत मिलती है।
– अजवाइन खाने से सदी और कफ की समस्या दूर होती है साथ ही अस्थमा का खतरा भी नहीं रहता।
– रोजाना अजवाइन खाने से हार्ट डिजीज का खतरा नहीं रहता।
– रोज अजवाइन खाने से डायबिटीज की आशंका कम होती है।
– अजवाइन बॉडी के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर वजन कम करने में मदद करता है।
– अजवाइन खाने से भोजन तेजी से डाइजेस्ट होता है।
– अजवाइन खाने से पेट से संबंधित बीमारियां दूर होती है और कब्ज से आराम मिलता है।
– अजवाइन में एक चुटकी काला नक मिलाकर खाने से खांसी दूर होती है।
Hindi News / Health / Diet Fitness / रोज एक छोटा चम्मच अजवाइन खाने से होंगे ये 10 फायदे