स्वाद में भी सबसे उम्दा है गधी का दूध- बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने वीडियो में ये बताया है कि वो इससे पहले कभी भी गधी का दूध नहीं चखे हैं और ना ही कभी किसी ने पीने को कहा है। मगर, फायदा जानने के बाद अब वो गधी का दूध खुद निकालकर पीना चाहते हैं। इसलिए वो एक गधी का दूध निकालते हैं और सबके सामने पीकर दिखाते हैं। रामदेव के हिसाब से गधी का दूध सबसे स्वादिष्ट है। गाय, भैंस, बकरी, भेड़ के दूध से भी अधिक स्वादिष्ट गधी का दूध है।सबसे अधिक गधी के दूध में लैक्टोफेरिन और गुड बैक्टिरीया
बाबा रामदेव के साथ एक डॉक्टर भी हैं जो ये बताते हैं कि इसके दूध में लैक्टोफेरिन सबसे अधिक होता है। साथ ही इसमें सबसे अधिक गुड बैक्टिरिया दूध से निकलकर आते हैं। ये दोनों चीजें आपको अन्य दूध में कम मिलते हैं।जवां बनाए रखने में गधी का दूध फायदेमंद
बाबा रामदेव ने जिक्र करते हुए ये भी बताया है कि गधी के दूध में प्राकृतिक मॉइस्चराइजर और एंटी-एजिंग गुण होते हैं। इसी वजह से ये ब्यूटी प्रोड्क्ट्स आदि में इस्तेमाल किया जाता है। इसके दूध व दही को इस्तेमाल करने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनी रहती है। ये पढ़िए- Reel देख-देख के दिमाग तो नहीं ‘सड़’ गया आपका, 2024 में इसको लेकर क्यों हो रही चर्चा, समझिए Brain Rot को
इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग करता है गधी का दूध
गधी का दूध एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी से भरपूर होता है। ये शरीर के इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाते हैं। फ्लू या संक्रमण से होने वाली बीमारियों से भी लड़ने में ये मदद करता है। कमजोर इम्यूनिटी वालों को इसका इस्तेमाल करना चाहिए। डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।