हर महिला को 35 साल की उम्र के बाद मेनोपॉज से जुड़ी बातों को जानना चाहिए, ऐसे समझें मेनोपॉज और प्री-मेनोपॉज को
ऐसे 5 सेहतमंद नाश्ते , जो वजन घटाने में करेगें आपकी मददग्रीक योगर्ट – अगर आप वजन घटाने के लिए किसी ऐसे खाने की तलाश रहे हैं, जिसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक और फैट और कैलोरीज बहुत कम हों तो ग्रीक योगर्ट से बेहतर कुछ नहीं हैं यह वजन घटाने के लिए एक अच्छा विकल्प है । यह वजन घटाने में इसलिए कारगर माना गया है क्योकि इसमें प्रोटीन की मात्रा सर्वाधिक है व फैट की सबसे कम मात्रा पाई गई है । यह खाने को पचाने में सहायता करने के अलावा , उसमें मौजूद न्यूट्रिएंट्स (nutrients) को एब्सर्ब करने में मदद करता है ।
अंडा – अंडे में प्रोटीन के साथ – साथ जरुरी विटामिन्स मिनरल्स और जरुरी न्यूट्रिएंट्स भी सबसे अधिक मात्रा में पाए जाता है । यह हमारे मेटाबोलिज्म को मजबूत करने के साथ -साथ कैलोरीज बर्न करने में भी मदद करता है । डेली एक से दो अंडे खाने पर कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) लेवल सामान्य रहता है व हार्ट से संबंधित बिमारियों के खतरे को भी दूर रखा जा सकता है ।
थैरेपी लेने जाएं तो खाना खाकर बिलकुल भी न जाएं, इन बातों का विशेष ध्यान रखें
बेरीज – बेरीज जैसे स्ट्राबेरीज, ब्लूबेरीस , क्रैनबेरीज और रास्पबरीज इनमें फाइबर्स के अलावा एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा अधिक पाई जाती है, जो हमारे बैली फैट को बर्न करने में मदद करती है । यह हमारे शरीर में फैट मैल्टिंग हॉर्मोन लेपटिन को बढ़ा देती है , जो हमारे अधिक खाने की इच्छा को कम कर देता है । बेरीज को वजन घटाने में सबसे जड़ा कारगर इसलिए भी माना गया है क्योंकि यह शरीर में इंसुलिन को कंट्रोल करने में मदद करता है । खाना खाने के बाद एक कप बेरीज खाने से यह ब्लड शुगर लेवल को कम करता है ।
स्वास्थ के लिए बिल्कुल भी खराब नहीं है आलू? लेकिन इस तरह से करें उपयोग
ओटमील – ओटमील पॉलीफेनोल्स से भरपूर होते हैं, जो स्वस्थ पौधों के रसायन हैं जो एंटीऑक्सिडेंट के रूप में कार्य करते हैं। यह रसायन रक्तचाप को कम करने में मदद करते हैं । एवेनथ्रामाइड्स, एंटीऑक्सिडेंट का एक विशेष वर्ग जो लगभग विशेष रूप से ओट (जई) में पाया जाता है ।