Rajasthan Election 2023: चुनाव से पहले सौगात… कच्ची बस्ती के लिए नदी के भराव क्षेत्र में पक्की सड़क
जिला कंट्रोल रूम के अनुसार शहर में दोपहर तक 8 एमएम बारिश दर्ज हुई। जिले में सबसे अधिक बरसात राजाखेड़ा में 52 एमएम रिकॉर्ड की गई। वहीं, बारिश से हर तरफ मौसम सुहाना हो गया। जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिली। बारिश ने नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। नालों में सिल्ट जमा होने से नालों का पानी सडक़ो पर बह रहा था। इससे पहले सुबह से रिमझिम बारिश बनी रही। रिमझिम पानी से घर से लोग बाहर नहीं निकल पा रहे थे। सभी कॉलोनियों की सडक़ो पर दो से तीन फीट पानी भरा हुआ था। शहरवासियों के लिए नगर परिषद ने इस बार नालों की सफाई के लिए 58 लाख रुपए का ठेका दिया था। जिससे शहर के नालों की सफाई होनी थी। आधा घंटे की तेज बरसात ने सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी।
शहर में यहां-यहां हुआ जलभराव: बीते दो दिन पूर्व हुई बारिश से सडक़ों का पानी सूख नहीं पाया उसके बाद शनिवार को हुई बारिश में शहर के जगन चौराहा, हरदेव नगर, कचहरी रोड, जेल रोड, पुराना शहर, रेलवे स्टेशन मार्ग, पुराना डाक घर, बजरिया मोहल्ल, लाल बाजार, हनुमान तिराहा, घंटाघर रोड, तोप तिराहा, निहालगंज रोड, संतर रोड, पैलेस रोड, गुलाब बाग, सर्विस रोड सहित अन्य स्थानों पर पानी भरने से लोगों को निकलने में परेशानी हुई।
बरसात के आंकड़े
धौलपुर 8 एमएम
सैंपऊ 6 एमएम
बसेड़ी 15 एमएम
सरमथुरा 1 एमएम
राजाखेड़ा 52 एमएम
गांवड़ी तालाब पर वॉकिंग ट्रैक का मामला : पांच साल हो गए काम हुए, अब बदहाल होने लगा, जानिए पूरा मामला
नालों की नहीं सफाई, सड़कों पर गंदा पानी: नगर परिषद ने 58 लाख रुपए से नालों की सफाई का ठेका दिया था। शहरवासियों को इस बार जलभराव होने की संभावना नहीं थी। लेकिन कुछ देर की बारिश में कॉलोनियों से लेकर सडक़ों पर पानी पानी हो गया। जिससे यहां से गुजरना मुश्किल हो गया। लोग जलभराव को लेकर नगर परिषद प्रशासन को कोसते दिखे।