scriptपांच पंचायतों के ग्रामीणों ने टाईगर सेंचुरी के क्राइट एरिया का किया विरोध | Villagers of five panchayats opposed the critical area of Tiger Sanctuary | Patrika News
धौलपुर

पांच पंचायतों के ग्रामीणों ने टाईगर सेंचुरी के क्राइट एरिया का किया विरोध

बाबू महाराज मदिर पर पांच पंचायतों के ग्रामीणों ने एकजुट होकर करौली-धौलपुर टाईगर वन्यजीव अभ्यारण्य का विरोध करने का निर्णय किया गया।

धौलपुरDec 15, 2024 / 06:31 pm

Naresh

पांच पंचायतों के ग्रामीणों ने टाईगर सेंचुरी के क्राइट एरिया का किया विरोध Villagers of five panchayats protested against the critical area of ​​Tiger Century.
-बसेड़ी विधायक ने ग्रामीणों की सुनी पीड़ा, पैरवी करने का दिया आश्वासन

dholpur, सरमथुरा. गौलारी पंचायत अन्तर्गत मथारा गांव में बाबू महाराज मदिर पर पांच पंचायतों के ग्रामीणों ने एकजुट होकर करौली-धौलपुर टाईगर वन्यजीव अभ्यारण्य का विरोध करने का निर्णय किया गया। बैठक में बसेडी विधायक संजय कुमार जाटव ने शिरकत की। बैठक में ग्रामीणों ने एक स्वर में टाईगर अभ्यारण्य का विरोध करते हुए कहा कि टाईगर अभ्यारण्य के क्राइट एरिया में ऐसी पंचायतों को भी शामिल कर दिया गया है जिनका अभ्यारण्य से कोई लेना देना नही हैं। ग्रामीणों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार टाईगर अभ्यारण्य का भय दिखाकर लोगों की जमीन हथियाना चाहती हैं। ग्रामीणों ने कहा कि टाईगर अभ्यारण्य का क्राइट एरिया चिन्हित करने में वन समितियों तक से चर्चा नही की गई हैं। जबकि लोगों के जीवन की चिंता छोड टाईगर की चिंता की जा रही हैं।
ग्रामीणों ने टाईगर अभ्यारण्य के क्राइट एरिया का पुन: चिन्हीकरण करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के वाशिंदे जंगल, जमीन के पहले हकदार हैं। ग्रामीणों ने कुल्हाडी बंदी का हवाला देते हुए कहा कि जंगल व जमीन को बचाने में पहले भी लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। ग्रामीणों ने लोगों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल, जंगल व जमीन को बचाने के लिए संकल्प लिया। उन्होंने जंगल बचाने के लिए सामूहिक एकता को बरकरार रखते हुए संगठित रहने का निर्णय किया।
बैठक में ग्रामीणों ने किसी के बहकावे में नही आने की नसीहत दी गई। वही पांच ग्राम पंचायतों के लोगों द्वारा वन विभाग का सहयोग नही करने की शपथ ली। बैठक में बसेडी विधायक संजय कुमार जाटव ने लोगों में भय का माहौल देख पैरवी करने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि जल, जंगल व जमीन के वास्तविक हकदार ग्रामीण हैं। जिन्होंने जल, जंगल व जमीन को बचाने में संपूर्ण जीवन न्यौछावर कर दिया। विधायक ने कहा कि लोगों में आजीविका का संकट भीषण बना हुआ है। जिसका पूर्व में भी विधानसभा में मुद्दा उठा चुके हैं। बैठक में ग्राम पंचायत गौलारी, मदनपुर, धौंध, सेवर पाली, वटीकरा, झिरी, कुदिन्ना, सहेड़ी आदि ग्राम पंचायतो के लोगों ने शिरकत की।
पंचायत का फैसला मानने को ग्रामीण बाध्य

बाबू महाराज मंदिर मथारा पर आयोजित पंचायत में ग्रामीणों द्वारा फैसला मानने के लिए ग्रामीणों को बाध्य किया गया है। पंचायत में सर्वसम्मति से वनविभाग का ग्रामीणों द्वारा बिल्कुल सहयोग नही करने का निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा कि टाईगर वन्यजीव अभ्यारण्य की प्रक्रिया लगातार चल रही हैं लेकिन ग्रामीणों को विस्थापन की प्रक्रिया मंथर गति से चल रही हैं। गौरतलब है कि रणथम्भौर राष्ट्रीय अभयारण्य क्षेत्र से बीते वर्षों में कैलादेवी अभयारण्य होते हुए कई बाघ आए हैं, लेकिन दो बाघों को छोड़कर अधिकांश बाघ इस इलाके में अपनी स्थाई टेरेटरी नही बना सके। हालांकि करौली धौलपुर टाईगर वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र बाधों के लिए हर दृष्टि से अनुकूल है।

Hindi News / Dholpur / पांच पंचायतों के ग्रामीणों ने टाईगर सेंचुरी के क्राइट एरिया का किया विरोध

ट्रेंडिंग वीडियो