scriptतृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की विस्तृत विज्ञप्ति अनलॉक, 300 अंक के प्रश्न-पत्र में आएंगे 150 प्रश्न | Unlocked detailed release of third grade teacher recruitment, 150 ques | Patrika News
धौलपुर

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की विस्तृत विज्ञप्ति अनलॉक, 300 अंक के प्रश्न-पत्र में आएंगे 150 प्रश्न

– नियमों में छूट: 40 फीसदी न्यूनतम अंकों की नहीं रहेगी बाध्यता – प्रदेश में फरवरी महीने में होनी है 48 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती – बेरोजगारों के अरमानों को लगेंगे पंख – 21 दिसंबर से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया – 19 जनवरी 2023 होगी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 25 से 28 फरवरी 2023 तक प्रस्तावित की है परीक्षा की तिथि #third grade teacher recruitment news: धौलपुर. प्रदेश में 48 हजार पदों के लिए होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड ने विस्तृत विज्ञप्त

धौलपुरDec 19, 2022 / 07:23 pm

Naresh

Unlocked detailed release of third grade teacher recruitment, 150 questions will appear in the question paper of 300 marks

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की विस्तृत विज्ञप्ति अनलॉक, 300 अंक के प्रश्न-पत्र में आएंगे 150 प्रश्न

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की विस्तृत विज्ञप्ति अनलॉक, 300 अंक के प्रश्न-पत्र में आएंगे 150 प्रश्न


– नियमों में छूट: 40 फीसदी न्यूनतम अंकों की नहीं रहेगी बाध्यता

– प्रदेश में फरवरी महीने में होनी है 48 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती
– बेरोजगारों के अरमानों को लगेंगे पंख

– 21 दिसंबर से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

– 19 जनवरी 2023 होगी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

– 25 से 28 फरवरी 2023 तक प्रस्तावित की है परीक्षा की तिथि
#third grade teacher recruitment news: धौलपुर. प्रदेश में 48 हजार पदों के लिए होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड ने विस्तृत विज्ञप्ति जारी कर दी है। शिक्षकों की भर्ती में सिर्फ रीट पास कर चुके अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। शिक्षा विभाग के अनुसार, शिक्षकों की भर्ती पंचायती राज अधिनियम के तहत की जा रही है। इसलिए इस भर्ती में 40 फीसदी अंकों की अनिवार्यता लागू नहीं होगी। इस मामले को लेकर बेरोजगारों में काफी उलझन थी लेकिन, शिक्षा विभाग के निर्णय के बाद बेरोजगारों ने राहत की सांस ली है। अब रीट परीक्षा पास कर चुके आठ लाख अभ्यर्थी ही शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। वहीं, शिक्षक भर्ती परीक्षा फरवरी में होनी प्रस्तावित है। एक्सपर्ट ने बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने विस्तृत विज्ञप्ति में जिलेवार रिक्त पदों की सूचना भी जारी कर दी है। इस बार रीट के बाद एक और परीक्षा होगी। इसके बाद कट ऑफ (राज्य स्तरीय मेरिट) के आधार पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन किया जाएगा। खास बात यह है कि बेरोजगारों को आवेदन फार्म के समय जिलों के विकल्प भी भरने होंगे।
शिक्षक भर्ती परीक्षा में यह अभ्यर्थी हो सकेंगे शामिल

– सामान्य-अनारक्षित: 60 प्रतिशत (टीएसपी व नॉन टीएसपी)

– अनुसूचित जनजाति: 55 प्रतिशत (नॉन टीएसपी), 36 प्रतिशत (टीएसपी)

– अनुसूचित जाति ओबीसी, एमबीसी व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग: 55 प्रतिशत
– समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक: 50 प्रतिशत

– दिव्यांग वर्ग: 40 प्रतिशत

– सहरिया जनजाति: 36 प्रतिशत

बॉक्स.. यह रहेगा अंकों का गणित

लेवल वन: हर विषय की कसौटी
– राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थानी भाषा: 100 अंक

– राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामायिक विषय: 80 अंक

– विषय का ज्ञान: हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान, सामान्य ज्ञान आदि के लिए 10-10 अंक
– शैक्षणिक रीति-विज्ञान: 08 अंक

– अंग्रेजी, गणित, सामान्य विज्ञान, सामाजिक अध्ययन: 08-08 अंक

– शैक्षणिक मनोविज्ञान: 20 अंक

– सूचना तकनीकी: 10 अंक

(कक्षा एक से पांच तक के शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को 150 प्रश्न का प्रश्न पत्र दिया जाएगा। कुल 300 अंकभार का बहुविकल्प प्रश्नोत्तर आधारित प्रश्न पत्र होगा।)
लेवल टू: विषय पर पकड़ से सफलता

– राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थान भाषा: 80 अंक

– राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय: 50 अंक
– संबंधित विषय का ज्ञान: 120 अंक

– शैक्षणिक रीति विज्ञान: 20 अंक

– शैक्षणिक मनोविज्ञान: 20 अंक

– सूचना तकनीकी: 10 अंक

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

– 10वीं व 12वीं की अंकतालिका
– स्नातक व स्नातकोत्तर की अंकतालिका

– प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र

– सफेद कागज पर नीले बॉल पेन से अभ्यर्थी के हस्ताक्षर

– एक पासपोर्ट साइज फोटो

– रीट उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
– जाति, दिव्यांग, मूल निवास प्रमाण पत्र

– ईडब्ल्यूएस, वैवाहिक, उत्कृष्ट खिलाड़ी आदि

जिले में कम पद तो घबराएं नहीं, राज्यस्तरीय बनेगी मेरिट

शिक्षाविद् अरविंद शर्मा का कहना है कि कई अभ्यर्थी जिले में कम पद होने की जानकारी से तनाव में है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को तनाव नहीं लेना चाहिए। क्योंकि इस बार राज्यस्तरीय मेरिट बनेगी। इसके आधार पर जिलों का आवंटन होगा। अभ्यर्थियों को इस समय सिर्फ अपनी तैयारी पर फोकस करना होगा।

Hindi News / Dholpur / तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की विस्तृत विज्ञप्ति अनलॉक, 300 अंक के प्रश्न-पत्र में आएंगे 150 प्रश्न

ट्रेंडिंग वीडियो