अनदेखी: राजस्थान के एकमात्र सरकारी स्पोर्ट्स स्कूल की व्यथा, कैसे तैयार होंगे ओलंपियन
सेंटर जिले से बाहर होने के कारण एक दिन पूर्व आए परीक्षार्थी
समान पात्रता परीक्षा के कारण रोडवेज बस स्टैंड पर गुरुवार को भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार सरकार ने उनके परीक्षा केंद्र जिले से बाहर दिए हैं। जिसके चलते उन्हें एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है। ऐसे में घरों से एक दिन पूर्व भी निकले हैं तो वहीं परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण आवागमन में भी भारी परेशानी देखने को मिल रही हैं।
कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित, रेलवे करेगा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य
बता दें कि कॉमन एलिजिबल टेस्ट ग्रेजुएशन लेवल के लिए भी लाखों की संख्या में विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। जिसके परीक्षा केंद्र जारी हो चुके हैं ऐसे में अभ्यर्थी जिले से बाहर केंद्र आने के कारण एक दिन पूर्व ही निकल रहे हैं। जिसके चलते जहां अभ्यर्थियों एवं सामान्य यात्रियों को भी बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।राकेश कुमार, मुख्य प्रबंधक रोडवेज धौलपुर