scriptरेल यात्रियों के लिए Good News, अब स्टेशन से 20 KM दूर से भी ऐसे बुक करवा सकेंगे जनरल टिकट | train ticket through Railways new UTS mobile app | Patrika News
धौलपुर

रेल यात्रियों के लिए Good News, अब स्टेशन से 20 KM दूर से भी ऐसे बुक करवा सकेंगे जनरल टिकट

Good News : रेलवे ने यात्रियों को यूटीएस मोबाइल एप के जरिए जनरल टिकट लेने की सहूलियत दी है, लेकिन अधिकतर यात्री इस सुविधा से अनजान है।

धौलपुरJun 13, 2023 / 05:34 pm

Amit Vajpayee

रेल यात्रियों के लिए Good News, अब स्टेशन से 20 KM दूर से भी ऐसे बुक करवा सकेंगे जनरल टिकट

रेल यात्रियों के लिए Good News, अब स्टेशन से 20 KM दूर से भी ऐसे बुक करवा सकेंगे जनरल टिकट

धौलपुर। रेलवे ने यात्रियों को यूटीएस मोबाइल एप के जरिए जनरल टिकट लेने की सहूलियत दी है, लेकिन अधिकतर यात्री इस सुविधा से अनजान है। बड़ी बात यह है कि प्रतिदिन धौलपुर रेलवे स्टेशन से कई यात्री काउंटर पर लाइन में लगकर जनरल टिकट खरीदते हैं। अधिकांश यात्रियों को तो यूटीएस की जानकारी तक नहीं है।

रेलवे प्रशासन की ओर से इसका प्रचार नहीं किए जाने से यात्री इस सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। बता दें, यूटीएस मोबाइल एप से रेलवे स्टेशन के 20 किलोमीटर के दायरे से जनरल टिकट बुक करवा सकते हैं। 15 नवंबर 2022 से पहले तक इसका दायरा 5 किमी का ही था। इस एप से किसी भी ट्रेन का जनरल, प्लेटफॉर्म टिकट के अलावा एमएसटी भी बुक किया जा सकता है। रेलवे ने यात्रियों की जनरल टिकट के लिए काउंटरों पर लगने वाली कतारों से निजात दिलाने के लिए यह ठोस कदम उठाया था।

यूटीएस एप से ऐसे करें टिकट बुक
रेलवे का यूटीएस मोबाइल एप डाउनलोड करें तथा रजिस्ट्रेशन के लिए साइन अप करें। लॉगिन आइडी, मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें तथा मैसेज में प्राप्त चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग करें।

टिकटों के प्रकार का चयन करें। टिकट के भुगतान के लिए आर-वॉलेट का उपयोग करें। आर-वॉलेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई अथवा यूटीएस काउंटर से रिचार्ज किया जा सकता है। डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई से भी भुगतान किया जा सकता है।

Hindi News / Dholpur / रेल यात्रियों के लिए Good News, अब स्टेशन से 20 KM दूर से भी ऐसे बुक करवा सकेंगे जनरल टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो