सर्वर की समस्या के चलते जिस फाइलिंग में 10 से 12 मिनट लगते हैं अब उसमें अब 25 मिनट से अधिक का समय लग रहा है। सर्वर में लगातार परेशानी की वजह से न केवल टैक्सपेयर परेशान हो रहे हैं बल्कि कर सलाहकार भी दिन में 10 से 12 घंटे काम करने को मजबूर हैं। कई सीए सुबह जल्दी उठकर रिटर्न फाइल कर रहे हैं ताकि सर्वर की अच्छी स्पीड मिल सके। कर सलाहकारों ने बताया कि पोर्टल के ऑफलाइन फॉर्मेट (यूटिलिटी) में कुछ बदलाव किए गए हैं। इस कारण से पोर्टल कई घंटों तक डाउन था। समय पर टैक्स जमा नहीं करने पर पांच लाख तक पर एक हजार रुपए जुर्माना इसके साथ ही 5 लाख से ऊपर पर देरी से जमा करने करने के लिए पांच हजार जुर्माना तथा अधिकतम 10 हजार जुर्माना देना होगा। इसके चलते लोग समय सीमा पर रिर्टन भरवाने के लिए लाइन में लगे है।
31 जुलाई के बाद लगेगा जुर्माना 31 जुलाई की समय सीमा को पार करते हैं। तो लेट फाइल पर जुर्माना लगता है। ऐसे में लोग समय पर रिटर्न फाइल करना चाहते हैं। रिटर्न यदि पहले भरा जाता है। तो टैक्स में अच्छा रिफंड मिल जाता है, क्योंकि आयकर विभाग तेजी से उन रिटन्र्स को प्राथमिकता देता है। जो समय पर रिटर्न दाखिल करते हैं।
रिटर्न के लिए केवल आज का दिन शेष है। सर्वर बीच-बीच में डाउन हो रहा है। लॉग इन नहीं हो पा रहा है। वहीं यदि रिर्टन भर जाता है ओटीपी में जनरेट नहीं है। अंतिम दिन के बाद रिर्टन भरवाने पर जुर्माना देना होगा।
– विशाल वर्मा, सीए