scriptमहज पांच हजार रुपए के लिए दांव पर लगा रखी शहर की सुरक्षा | The security of the city was put at stake for only five thousand rupee | Patrika News
धौलपुर

महज पांच हजार रुपए के लिए दांव पर लगा रखी शहर की सुरक्षा

– नगर परिषद के हालात: अग्निशमन विभाग की मोटर का स्टार्टर करीब एक माह से खराब
– शहर के लिए महज चार अग्निशमन गाडिय़ां, उनमें भी तीन खराब- एक गाड़ी तो वर्ष 1980 मॉडल की
 
#City Council news dholpur: धौलपुर. शहर की सुरक्षा की कीमत नगर परिषद के लिए पांच हजार रुपए से भी कम है। शायद इसीलिए नगर परिषद ने करीब एक माह से महज

धौलपुरDec 18, 2022 / 01:04 pm

Naresh

 The security of the city was put at stake for only five thousand rupees

महज पांच हजार रुपए के लिए दांव पर लगा रखी शहर की सुरक्षा

महज पांच हजार रुपए के लिए दांव पर लगा रखी शहर की सुरक्षा


– नगर परिषद के हालात: अग्निशमन विभाग की मोटर का स्टार्टर करीब एक माह से खराब

– शहर के लिए महज चार अग्निशमन गाडिय़ां, उनमें भी तीन खराब- एक गाड़ी तो वर्ष 1980 मॉडल की
#City Council news dholpur: धौलपुर. शहर की सुरक्षा की कीमत नगर परिषद के लिए पांच हजार रुपए से भी कम है। शायद इसीलिए नगर परिषद ने करीब एक माह से महज पांच हजार रुपए के खर्चे के लिए पूरे शहर की सुरक्षा दांव पर लगा रखी है। यहां बात हो रही है नगर परिषद के अग्निशमन (फायर ब्रिगेड) दस्ते की। फायर ब्रिगेड में पानी भरने के लिए लगी मोटर का स्टार्टर करीब एक माह से खराब है। इस कारण मोटर नहीं चल पा रही है। मोटर नहीं चलने से अग्निशमन गाडिय़ों (दमकल) में पानी नहीं भर पा रहा है। ऐसे में भगवान न करे अगर शहर या जिले में कोई बड़ा अग्निकांड होता है तो अग्निशमन कार्मिकों के पास हाथ पर हाथ धरे रहने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। अग्निशमन दल का कहना है कि स्टार्टर खराब होने के बारे में नगर परिषद को सूचना दे रखी है लेकिन, एक माह से कोई सुनवाई नहीं हुई है। नगर परिषद के स्टोर कीपर से लेकर कार्यवाहक आयुक्त तक सभी को मामले की जानकारी है। फिर भी सभी किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठे हैं।
हाइलाइट बॉक्स… जिम्मेदारों पर हो सख्त कार्रवाई

चंद रुपयों या फिर लापरवाही के कारण शहर की सुरक्षा को दांव पर लगाने वाले नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। चंद महीनों पहले ही शहर की फल मंडी में भीषण अग्निकांड हो चुका है। शहर की सुरक्षा को देखते अग्निशमन दल को सदैव मुस्तैद रहना चाहिए लेकिन, यहां खराब स्टार्टर और खस्ताहाल दमकलों ने स्थिति को भयावह बना रखा है।
सिर्फ एक गाड़ी के भरोसे

कहने को धौलपुर नगर परिषद के पास चार दमकल हैं। लेकिन, वर्तमान में सिर्फ एक ही गाड़ी चलने की स्थिति में है। शेष तीन दमकल के हालात बदतर हैं। इनमें से एक दमकल खराब होकर खड़ी है। एक दमकल सही होने जयपुर गई है और एक दमकल धौलपुर में ही मिस्त्री के पास मरम्मत के लिए खड़ी है।
चालीस साल पुरानी दमकल

नगर परिषद की दमकलों की स्थिति लंबे समय से खराब है। पुरानी और खटारा दमकल के भरोसे शहर की सुरक्षा है। एक दमकल वर्ष 1980 मॉडल की है। मतलब चालीस साल से भी अधिक पुरानी है। ऐसे में यह सिर्फ खड़ी रहकर संख्या बढ़ा रही है। शेष दमकल भी दस-पन्द्रह साल पुरानी हैं।
मंजूर हुईं पर नहीं मिली चार दमकल

डीएलबी ओर से धौलपुर नगर परिषद को चार दमकल मंजूर हो चुकी हैं। इनमें दो बड़ी व दो छोटी दमकल हैं। मंजूर हुए काफी लंबा वक्त होने के बावजूद अभी तक ये दमकल धौलपुर नहीं पहुंची हैं।
वाटरवक्र्स से भर कर खड़ी कर रखी

नगर परिषद की एकमात्र चलने लायक स्थिति की दमकल को मजबूरी में दमकलकर्मी पास ही स्थिति पाएचईडी की बोरिंग से भर कर लाकर खड़ी कर देते हैं। हालांकि, अग्निकांड की स्थिति में पानी की व्यवस्था कैसे होगी इस सवाल पर सभी जिम्मेदार मौन हैं।
इनका कहना है

मोटर का स्टार्टर करीब 20-25 दिन से खराब है। स्थानीय मिस्त्री को दिखाया तो उसने नया स्टार्टर लाने को कहा है। थ्री फेज का नया स्टार्टर करीब 5-6 हजार रुपए का आता है। इस संबंध में नगर परिषद के स्टोर कीपर से लेकर कार्यवाहक आयुक्त तक सभी को कई बार सूचना दे दी है लेकिन, स्टार्टर की व्यवस्था नहीं हुई है।- वृषभान सिंह, अग्निशमन अधिकारी, धौलपुर

Hindi News / Dholpur / महज पांच हजार रुपए के लिए दांव पर लगा रखी शहर की सुरक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो