scriptकचरा उठाने से बच रहे सफाई कर्मी, जला कर फैला रहे प्रदूषण | Sanitation workers are avoiding collecting garbage, spreading pollution by burning it | Patrika News
धौलपुर

कचरा उठाने से बच रहे सफाई कर्मी, जला कर फैला रहे प्रदूषण

नगर पालिका के सफाई कार्मिक इधर-उधर से कचरा एकत्र शहर के अंदर ही जला देते हैं, जिससे सुबह के समय धुंधा बना रहता है। इससे लोग परेशान हैं। तमाम शिकायतों के बावजूद भी कचरा जलाने पर रोक नहीं लग पाई है।

धौलपुरOct 14, 2024 / 06:16 pm

Naresh

कचरा उठाने से बच रहे सफाई कर्मी, जला कर फैला रहे प्रदूषण Cleaning workers are avoiding picking up garbage, spreading pollution by burning it
– शहर में सुबह के समय जगह-जगह जलाया जा रहा कचरा

– सुबह टहलने वाले लोग परेशान

dholpur, बाड़ी शहर में साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त पड़ी है। हालात इतने खराब है कि लंबे समय से शहर की नालियों की सफाई तक नहीं हुई है। नियमित सफाई अब दूर की कौड़ी बन गई है। हालात बिगड़ गए हैं कि नगर पालिका के सफाई कार्मिक इधर-उधर से कचरा एकत्र शहर के अंदर ही जला देते हैं, जिससे सुबह के समय धुंधा बना रहता है। इससे लोग परेशान हैं। तमाम शिकायतों के बावजूद भी कचरा जलाने पर रोक नहीं लग पाई है। लोगों का कहना है कि कचरा निस्तारण की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। कचरा जलाने से शहर की आबो हवा खराब हो रही है। सुबह के समय टहलने वाले लोगों को मुंह पर रुमाल रखकर निकलना पड़ता है। लोगों का कहना है कि सुबह ताजी हवा के लिए लोग टहलने निकल रहे हैं लेकिन यहां पर उल्टा प्रदूषण कर हवा को प्रदूषित किया जा रहा है।
कचरा जलाने पर रोकने पर करते हैं झगड़ा

स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पालिका के सफाई कर्मचारी यदा कदा जब काम करने के लिए आते हैं तो आसपास पड़े हुए कचरे को एकत्रित कर शहर के अंदर ही आग लगा देते हैं। जिसके चलते आसपास रहने वाले लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर के भारद्वाज मार्केट, राजराजेश्वरी कैला माता मंदिर के मुख्य गेट के सामने, कसाई पाड़ा, पुराना बाजार, बसेड़ी रोड, हॉस्पिटल रोड आदि कई ऐसे इलाके हैं, जहां नियमित तौर पर अब सफाई कर्मी कचरे में आग लगने लगे हैं। लह्योग जब इसका विरोध करते हैं तो सफाई कर्मचारी उनसे झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं।
पनप रहे मच्छर-मक्खी, बीमारी फैलने की आशंका

उचित जल निकासी व्यवस्था न होने के कारण जगह-जगह जलभराव बना हुआ है। इससे बड़ी संख्या में मच्छर-मक्खियों भी पनप रही हैं। यह मच्छर मक्खियों लगातार लोगों में मौसमी बीमारियों के साथ गंभीर बीमारियों को जन्म दे रही हैं। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी एडवाइजरी जारी कर कहा गया है कि अपने आसपास साफ सफाई बनाए रखें ताकि इस तरह की बीमारियों का शिकार ना हो। मगर नगर पालिका की लापरवाही के चलते हालत लगातार खराब होते जा रहे हैं। स्थिति ऐसी बन गई है कि शहर की शायद ही कोई गली व मोहल्ला बचा हो जहां गंदगी का अंबार ना लगा हो।
फोगिंग तो दूर, सफाई तक नहीं हो पा रही

स्थानीय लोगों ने बताया कि साल के इस समय मच्छर मक्खियों से बचाव के लिए नगर पालिका प्रशासन की ओर से फोगिंग कराई जानी चाहिए। जैसे अन्य शहरों में होता है। मगर बाड़ी नगर पालिका की तो हालत ऐसी है कि फोगिंग तो दूर की बात नियमित झाड़ू भी नहीं लग पा रही है। नालियों से गंदा पानी भी नहीं निकाला जा रहा है जिसके चलते बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।

Hindi News / Dholpur / कचरा उठाने से बच रहे सफाई कर्मी, जला कर फैला रहे प्रदूषण

ट्रेंडिंग वीडियो