scriptमांगों को लेकर पटवारियों ने निकाली रैली, किया प्रदर्शन | Patwaris took out a rally and demonstrated regarding their demands | Patrika News
धौलपुर

मांगों को लेकर पटवारियों ने निकाली रैली, किया प्रदर्शन

राजस्थान पटवार संघ से जुड़े पटवारियों ने सोमवार को रैली निकालकर जिला कलक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने प्रदर्शन कर प्रदर्शन कलेक्टर को प्रमुख शासन सचिव के नाम 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया।

धौलपुरJan 20, 2025 / 07:08 pm

Naresh

मांगों को लेकर पटवारियों ने निकाली रैली, किया प्रदर्शन Patwaris took out a rally regarding their demands and demonstrated
– मांग पूर्ण नहीं होने जयपुर में धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

धौलपुर. राजस्थान पटवार संघ से जुड़े पटवारियों ने सोमवार को रैली निकालकर जिला कलक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने प्रदर्शन कर प्रदर्शन कलेक्टर को प्रमुख शासन सचिव के नाम 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। राजस्थान पटवार संघ ने मांग पूरी नहीं होने पर जयपुर में रैली और धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
मांगों को लेकर राजस्थान पटवार संघ के नेतृत्व में पटवारी पिछले 8 दिन से कार्य बहिष्कार करते हुए धरना.प्रदर्शन कर रहे हैं। जिस कड़ी में सोमवार को धौलपुर जिले के पटवारी संघ ने जिला अध्यक्ष सौरभ शर्मा के नेतृत्व में गांधी पार्क से रैली निकाली। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जिला कलक्ट्रेट पहुंची। यहां पर पटवारियों ने नारे लगा प्रदर्शन किया। प्रमुख शासन सचिव को दिए गए 10 सूत्रीय मांग पत्र में राजस्थान पटवार संघ ने पटवारी पद को तकनीकी पद घोषित करते हुए ग्रेड पे 3600 करने के साथ गिरदावरी एप में आवश्यक संशोधन कराकर पटवारी द्वारा सर्वेयर की नियुक्ति नहीं किए जाने की मांग की हैं। ज्ञापन में पटवार संघ ने लंबित रिव्यू डीपीसी के लिफाफा बंद प्रकरणों का निस्तारण करने के साथ भू-अभिलेख निरीक्षक की वित्तीय स्वीकृति जारी किए जाने की मांग की हैं। मांग पत्र में भू-अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार में पदोन्नति कोटा बढ़ाए जाने के साथ हार्ड ड्यूटी 2250 रुपए से बढकऱ 5 हजार रूपए और स्टेशनरी भत्ता 400 रुपए से बढकऱ एक हजार रुपए प्रतिमाह किए जाने की मांग की हैं।

Hindi News / Dholpur / मांगों को लेकर पटवारियों ने निकाली रैली, किया प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो