21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजीबद्ध दस्तावेजों पर बकाएदारों की अब खैर नहीं, दो दिन में बकाया राशि जमा नहीं तो होगी संपत्ति कुर्क

उप पंजीयक कार्यालय में पंजीबद्ध दस्तावेजों पर बकाएदारों की अब खैर नहीं। बकाए को लेकर दो दिन की डेडलाइन के अंदर बकाया जमा नहीं करने की स्थिति में बकाएदार की संपत्ति कुर्क की जाएगी। रजिस्ट्रार कार्यालय में 231 ऐसे बकाएदार हैं जिनपर 7.20 करोड़ रुपए का बकाया चल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
पंजीबद्ध दस्तावेजों पर बकाएदारों की अब खैर नहीं, दो दिन में बकाया राशि जमा नहीं तो होगी संपत्ति कुर्क Now there is no mercy for the defaulters on registered documents, if the dues are not deposited in two days then the property will be confiscated

नोटिस पर नोटिस चस्पा के बाद भी बकाएदार जमा नहीं कर रहे राशि

धौलपुर. उप पंजीयक कार्यालय में पंजीबद्ध दस्तावेजों पर बकाएदारों की अब खैर नहीं। बकाए को लेकर दो दिन की डेडलाइन के अंदर बकाया जमा नहीं करने की स्थिति में बकाएदार की संपत्ति कुर्क की जाएगी। रजिस्ट्रार कार्यालय में 231 ऐसे बकाएदार हैं जिनपर 7.20 करोड़ रुपए का बकाया चल रहा है। हालांकि इनमें से 50 लोग ऐसे हैं जो 1.9 करोड़ की बकाया राशि जमा करा चुके हैं।

रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीबद्ध दस्तावेजों की बकाया वसूली को लेकर तहसीलदार अलका श्रीवास्तव बकाएदारों के यहां जाकर नोटिस चस्पा किए। इस कड़ी में सोमवार को ऐसे 5 बकाएदारों के यहां नोटिस चस्पा किए गए जिनमें से 3 बकाएदारों ने अपना शुल्क जमा करा दिया। तो वहीं मंगलवार को भी तहसीलदार अलका श्रीवास्तव और भूअभिलेख निरीक्षक ऋषि कटारे ने बकाया वसूली को लेकर बकाएदारों के यहां जाकर नोटिस चस्पा किए। जिन्होंने जल्द से जल्द बकाया जमा कराने की बात कही। विभाग ने इससे पहले जनवरी माह में भी बकाएदारों के यहां बकाया राशि को लेकर नोटिस चस्पा किए जा चुके हैं।

रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीबद्ध दस्तावेजों पर बकाएदारों के बकाया राशि जमा नहीं करने और आनाकानी को लेकर विभाग सख्त दिखाई दे रहा है। नोटिस पर नोटिस चस्पा के बाद भी बकाएदार राशि जमा नहीं करा रहे। कार्यालय में 231 बकाएदारों पर 7.20 करोड़ रुपए का बकाया चल रहा है। जिनमें से 50 न राशि जमा करा दी है। हालांकि अभी भी 181 बकाएदारों पर 5.3 करोड़ रुपए बकाया है। जिसको लेकर दो दिनों की समय सीमा निर्धारित की गई है। अगर ऐसे में यह बकाएदार अपनी बकाया राशि जमा नहीं कराते हैं तो विभाग इनकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई करेगा।