scriptससुराल से पीहर जा रही महिला के रास्ते में आभूषण चोरी | Jewellery stolen while a woman was going from her in-laws house to her parents house | Patrika News
धौलपुर

ससुराल से पीहर जा रही महिला के रास्ते में आभूषण चोरी

सैंपऊ कस्बे में एक महिला के साथ चोरी की वारदात हुई है। वह अपनी ससुराल से बाबा के साथ पीहर जा रही थी तभी रास्ते में महिला के आभूषणों को अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिए काफी देर बाद महिला को जानकारी हुई।

धौलपुरAug 11, 2024 / 07:42 pm

Naresh

ससुराल से पीहर जा रही महिला के रास्ते में आभूषण चोरी Jewelery stolen on the way of a woman going from her in-laws' house to Pehar

oplus_0

– महिला ने थाने में पुलिस को दी तहरीर

dholpur, सैंपऊ कस्बे में एक महिला के साथ चोरी की वारदात हुई है। वह अपनी ससुराल से बाबा के साथ पीहर जा रही थी तभी रास्ते में महिला के आभूषणों को अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिए काफी देर बाद महिला को जानकारी हुई।
केशव पुत्र हुकम सिंह ठाकुर निवासी दीनपुर अपनी नातिन तनु को उसकी ससुराल केथोदा मुरैना से लेकर अपने गांव दीनपुर जा रहे थे। तनु अपनी ससुराल केथोदा से बाबा के साथ बस से अपने पीहर के लिए रवाना हुई वह धौलपुर से टेंपो में बैठकर सैंपऊ पहुंची यहां पर सैपऊ चौराहे पर टेंपो से उतरते ही तनु के पर्स में रखे आभूषण देखें तो पर्स में आभूषण ना मिलने पर महिला अपना आपा खो गई और वह सडक़ के बीचो-बीच छाती पीट पीट कर रोने लगीं महिला को बिलखता देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई सूचना पर पहुंची कस्बा थाना पुलिस ने टेंपो चालकों से पूछताछ की है, महिला ने बताया उसने सारे जेवरात पर्स में रख लिए थे जिसमें चार सोने की अंगूठी, एक गले का हार, चार सोने की चूड़ी व एक सोने की जंजीर सहित करीब 11 तोले के आभूषण और एक हजार नगदी मौजूद थी। महिला ने थाना पुलिस को शिकायत दी।

Hindi News / Dholpur / ससुराल से पीहर जा रही महिला के रास्ते में आभूषण चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो