इस पर लाठी लेकर खड़े लोगों ने वाहन रोक लिया और मोबाइल छीन कर वाहन सवारों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। घटनाक्रम को लेकर पीडि़त यूपी के हाथरस जिले के सादाबाद निवासी प्रशांत कुमार पुत्र कृष्ण मुरारी ने मनियां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट रेंज आईजी भरतपुर कार्यालय में शिकायत के बाद दर्ज हुई है।
पीडि़त ने बताया कि अवैध वसूली की वीडियो बनाने पर लाठी लेकर खड़े लोगों ने उनके वाहन को रोक लिया और खिडक़ी खोलने पर उसका व उसके रिश्तेदार का मोबाइल छीन लिया। गाड़ी से बाहर निकाल इन्होंने लाठी-डंडे और लोहे के पाइप से मारपीट की। घटना के समय तीन स्टार अधिकारी भी मौजूद था, इसकी नेमप्लेट पर नंबर लिखा हुआ था और पास खड़ी गाड़ी पर राजस्थान परिवहन विभाग लिखा हुआ था।
आरोप है कि पीटते हुए ये लोग एक कमरे में ले गए और उसकी गर्दन दबाई व डंडों से मारपीट की। उसकी जेब से एक सिपाही से 3500 रुपए निकाल लिए। उनके दो मोबाइलों को तोड़ दिया और कहा कि हम रोज उगाही करते हैं तो तुम क्या कर लोगे। इस दौरान मौके से गुजर रहे चौकी इंजार्च और उनके रिश्तेदार व अन्य लोगों ने बचाया। चौकी इंजार्च के आने पर यह लोग धमका कर भाग गए।