scriptहाइवे पर अवैध वसूली का खेल: वीडियो बनाने पर की पिटाई, मोबाइल तक तोड़ा, देखें वीडियो | Illegal extortion game on highway in Dholpur | Patrika News
धौलपुर

हाइवे पर अवैध वसूली का खेल: वीडियो बनाने पर की पिटाई, मोबाइल तक तोड़ा, देखें वीडियो

धौलपुर से गुजर रहा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 देश का सबसे लम्बे हाइवे में शुमार है, लेकिन यह हाइवे पुलिस व परिवहन विभाग के दस्ते के लिए अवैध वसूली का केंद्र बना हुआ है।

धौलपुरDec 05, 2024 / 09:04 pm

Kamlesh Sharma

Illegal recovery
play icon image

अवैध वसूली का खेल

धौलपुर। धौलपुर से गुजर रहा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 देश का सबसे लम्बे हाइवे में शुमार है, लेकिन यह हाइवे पुलिस व परिवहन विभाग के दस्ते के लिए अवैध वसूली का केंद्र बना हुआ है। अवैध वसूली का वीडियो बनाने पर परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने पीतांबरा पीठ के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु के साथ मारपीट कर दी। साथ ही मोबाइल तक तोड़ दिया। घटना 30 अक्टूबर की है। आगरा की तरफ से एक निजी वाहन सवार कुछ लोग मध्यप्रदेश में पीताम्बरा मां के दर्शन करने जा रहे थे। यहां वाहनों से अवैध वसूली देख वाहन सवारों ने मोबाइल वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
इस पर लाठी लेकर खड़े लोगों ने वाहन रोक लिया और मोबाइल छीन कर वाहन सवारों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। घटनाक्रम को लेकर पीडि़त यूपी के हाथरस जिले के सादाबाद निवासी प्रशांत कुमार पुत्र कृष्ण मुरारी ने मनियां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट रेंज आईजी भरतपुर कार्यालय में शिकायत के बाद दर्ज हुई है।
यह भी पढ़ें

रॉयल्टी के नाम पर वसूली, लाल पर्ची का काला खेल

पीडि़त ने बताया कि अवैध वसूली की वीडियो बनाने पर लाठी लेकर खड़े लोगों ने उनके वाहन को रोक लिया और खिडक़ी खोलने पर उसका व उसके रिश्तेदार का मोबाइल छीन लिया। गाड़ी से बाहर निकाल इन्होंने लाठी-डंडे और लोहे के पाइप से मारपीट की। घटना के समय तीन स्टार अधिकारी भी मौजूद था, इसकी नेमप्लेट पर नंबर लिखा हुआ था और पास खड़ी गाड़ी पर राजस्थान परिवहन विभाग लिखा हुआ था।
यह भी पढ़ें

रॉयल्टी के नाम पर चल रहा अवैध वसूली का खेल, सरकार को लग रही लाखों की चपत

आरोप है कि पीटते हुए ये लोग एक कमरे में ले गए और उसकी गर्दन दबाई व डंडों से मारपीट की। उसकी जेब से एक सिपाही से 3500 रुपए निकाल लिए। उनके दो मोबाइलों को तोड़ दिया और कहा कि हम रोज उगाही करते हैं तो तुम क्या कर लोगे। इस दौरान मौके से गुजर रहे चौकी इंजार्च और उनके रिश्तेदार व अन्य लोगों ने बचाया। चौकी इंजार्च के आने पर यह लोग धमका कर भाग गए।

Hindi News / Dholpur / हाइवे पर अवैध वसूली का खेल: वीडियो बनाने पर की पिटाई, मोबाइल तक तोड़ा, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो