scriptअवकाश घोषित: कोर्ट के शीतकालीन अवकाश में भी खुला रहेगा ये कार्यालय, इतने दिनों की रहेगी छुट्टी | Holiday declared! This office will remain open even during the winter vacation of the court, the holiday will be for this many days | Patrika News
धौलपुर

अवकाश घोषित: कोर्ट के शीतकालीन अवकाश में भी खुला रहेगा ये कार्यालय, इतने दिनों की रहेगी छुट्टी

Dholpur News: शीतकालीन अवधि में सिविल न्यायाधीश एंव न्यायिक मजिस्ट्रेट धौलपुर का कार्यालय खुला रहेगा। न्यायालय के कर्मचारीगण अधिकृत पीठासीन अधिकारीगण के निर्देशन में कार्य करेंगे। प्रतिलिपियां रीडर द्वारा तैयार की जाएगी।

धौलपुरDec 17, 2024 / 01:52 pm

Akshita Deora

Rajasthan High Court Winter Vacations: राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के आदेशानुसार 25 से 31 दिसंबर तक न्यायालयों में शीतकालीन अवकाश रहेगा। इस अवधि में धौलपुर न्यायक्षेत्र व सेशन खण्ड के लिए जमानत एवं निरोध अवधि की अभिवृद्धि संबंधी तथा अन्य आवश्यक सिविल मामलों को निपटाने, आवश्यक एवं दैनिक कार्य किए जाने के लिए 26 व 27 दिसंबर को सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट राजाखेड़ा आकाश शर्मा एवं 30 व 31 दिसंबर को सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सैंपऊ रेणु कुमारी गोयल को जिला एवं सेशन न्यायाधीश सतीश चन्द ने सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट धौलपुर में कार्य निष्पादित के लिए निर्देशित किया गया है। शीतकालीन अवधि में सिविल न्यायाधीश एंव न्यायिक मजिस्ट्रेट धौलपुर का कार्यालय खुला रहेगा। न्यायालय के कर्मचारीगण अधिकृत पीठासीन अधिकारीगण के निर्देशन में कार्य करेंगे। प्रतिलिपियां रीडर द्वारा तैयार की जाएगी।
जिन पर अधिकृत पीठासीन अधिकारी प्रतिहस्ताक्षर करेंगे। शीतकालीन की अवधि में न्यायक्षेत्र में जिला एवं सेशन न्यायाधीश अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीशों तथा विशिष्ट न्यायाधीशों के न्यायालयों में पेश होने वाले आवश्यक आवेदन पत्र समस्त आवश्यक कार्य जैसे रिमाण्ड आदि से संबंधित मामलों की सुनवाई एवं आवश्यक सिविल कार्य के निस्तारण के लिए 26 व 27 दिसंबर को वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट धौलपुर भीमसिंह मीणा एवं 30 व 31 दिसंबर को अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़ी आयुष गुप्ता को अधिकृत किया गया है।

Hindi News / Dholpur / अवकाश घोषित: कोर्ट के शीतकालीन अवकाश में भी खुला रहेगा ये कार्यालय, इतने दिनों की रहेगी छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो