किसानों ने बताया कि उनके क्षेत्र में किसानों को रात के वक्त बिजली दी जा रही है। सर्दी के मौसम में रात के वक्त बिजली मिलने से किसान खासे परेशान हैं। किसानों ने बताया कि उनके आसपास के क्षेत्र में दिन के समय बिजली की सप्लाई दी जा रही है। जिसको लेकर कई बार विद्युत निगम के अधिकारियों को सूचना भी दी गई है। किसानों ने बताया कि एक माह पहले उनके फीडर पर दूसरा ट्रांसफॉर्मर आ चुका है। दूसरा ट्रांसफार्मर आ जाने के बाद भी उसे शुरू नहीं किया गया हैं। जिससे उन्हें दिन में बिजली नहीं मिल पा रही हैं।
विद्युत निगम के अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाते हुए किसानों ने बताया कि दिन में बिजली सप्लाई देने को लेकर कई बार निगम के उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई हैं। जिसके बावजूद उनके क्षेत्र के किसानों को रात के वक्त ही बिजली सप्लाई मिल रही हैं। किसानों ने प्रशासन से हस्तक्षेप कर उन्हें दिन में बिजली सप्लाई देने की मांग की है।