scriptदिन में बिजली सप्लाई की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन | Farmers demonstrated demanding electricity supply during the day | Patrika News
धौलपुर

दिन में बिजली सप्लाई की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

जलालपुर बिजली फीडर पर किसानों ने रात की जगह दिन में बिजली आपूर्ति देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों ने यहां फीडर का घेराव करते हुए विद्युत निगम के अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए।

धौलपुरDec 11, 2024 / 06:20 pm

Naresh

दिन में बिजली सप्लाई की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन Farmers demonstrated demanding electricity supply during the day
– जलालपुर फीडर पर एकत्र हुए किसान

धौलपुर. जलालपुर बिजली फीडर पर किसानों ने रात की जगह दिन में बिजली आपूर्ति देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों ने यहां फीडर का घेराव करते हुए विद्युत निगम के अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए।
किसानों ने बताया कि उनके क्षेत्र में किसानों को रात के वक्त बिजली दी जा रही है। सर्दी के मौसम में रात के वक्त बिजली मिलने से किसान खासे परेशान हैं। किसानों ने बताया कि उनके आसपास के क्षेत्र में दिन के समय बिजली की सप्लाई दी जा रही है। जिसको लेकर कई बार विद्युत निगम के अधिकारियों को सूचना भी दी गई है। किसानों ने बताया कि एक माह पहले उनके फीडर पर दूसरा ट्रांसफॉर्मर आ चुका है। दूसरा ट्रांसफार्मर आ जाने के बाद भी उसे शुरू नहीं किया गया हैं। जिससे उन्हें दिन में बिजली नहीं मिल पा रही हैं।
विद्युत निगम के अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाते हुए किसानों ने बताया कि दिन में बिजली सप्लाई देने को लेकर कई बार निगम के उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई हैं। जिसके बावजूद उनके क्षेत्र के किसानों को रात के वक्त ही बिजली सप्लाई मिल रही हैं। किसानों ने प्रशासन से हस्तक्षेप कर उन्हें दिन में बिजली सप्लाई देने की मांग की है।

Hindi News / Dholpur / दिन में बिजली सप्लाई की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो