scriptवीडियो वायरल की धमकी देकर ठगी करने वाले 5 जने गिरफ्तार | 5 people arrested for cheating people by threatening to make a video viral | Patrika News
धौलपुर

वीडियो वायरल की धमकी देकर ठगी करने वाले 5 जने गिरफ्तार

सदर और साइबर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर न्यूड फोटो व वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर ठगी करने वाले पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।

धौलपुरDec 23, 2024 / 06:54 pm

Naresh

वीडियो वायरल की धमकी देकर ठगी करने वाले 5 जने गिरफ्तार 5 people arrested for cheating by threatening to make video viral
– 8 मोबाइल, 16 सिमकार्ड व पेन ड्राइव की जब्त

धौलपुर. सदर और साइबर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर न्यूड फोटो व वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर ठगी करने वाले पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने आठ मोबाइल, 16 सिमकार्ड, एक पेन ड्राइव और बिना नम्बरी एक बाइक को जब्त किया है।
थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि साइबर अपराधियों के संबंध में इनपुट मिला था। जिस पर पुलिस और साइबर टीम ने इन्हें लेकर जांच शुरू की। सूचना मिली कि रीको एरिया में अंकुर डेयरी के पीछे कुछ संदिग्ध युवक पीछे हुए हैं। जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई कर मौके से आरोपित विवेक पचौरी पुत्र गौरीशंकर जाति त्यागी निवासी दूबरा थाना सदर, अजय शर्मा पुत्र बनवारी लाल शर्मा निवासी पूरन विहार कॉलोनी ओडेला रोड, रिंकू पुत्र रामगोपाल निवासी प्रताप विहार कॉलोनी ओडेला रोड थाना निहालगंज, कौशल कटारा पुत्र पवन कुमार निवासी इन्द्रा कॉलोनी न्यू आउट डोर अस्पताल के पीछे धौलपुर व मनीष कुमार मीणा पुत्र कल्याण सिंह निवासी सुरारी खुर्द थाना सरमथुरा को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से साइबर ठगी में इस्तेमाल 8 मोबाइल, 16 सिमकार्ड, एक पेन कार्ड और बाइक बरामद की।
वारदात करने का तरीका

गिरफ्तार आरोपित न्यूड फोटो व वीडियो संबंधित व्यक्ति को धमकाते थे। आरोपित न्यूड वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने धमकी देते हैं। इसके लिए वह फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल करते थे। आरोपित फर्जी सिमकार्ड के जरिए व्हाट्स अप व फर्जी क्यूआर कोड के जरिए लोगों को डरा-धमका कर उनके साथ धोखाधड़ी करते थे।

Hindi News / Dholpur / वीडियो वायरल की धमकी देकर ठगी करने वाले 5 जने गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो