सफाईकर्मी भर्ती राजस्थान सरकार की ओर से स्थाई रोज़गार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से उठाया गया कदम है। लेकिन अनुभव प्रमाण पत्र बनाने में नगरीय निकायों द्वारा ढिलमुल रवैया अपनाने के कारण सरकार की योजना विफल साबित होती दिखाई दे रही है। जबकि सरमथुरा नगरपालिका में बाल्मिकी समाज के 75 लोग ठेका पद्धति पर शहर की नियमित सफाई में लगे हुए हैं। बाल्मिकी समाज के अध्यक्ष होरीलाल बाल्मिकी एवं महामंत्री शिव्वो बाल्मिकी ने नगरीय निकाय के अधिकारियों पर बाल्मिकी समाज के युवाओं को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने स्थायी रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सफाईकर्मियों की 23820 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए 7 अक्टूबर से आवेदन किया जा रहा है। सरकार द्वारा आवेदन के लिए अनुभव प्रमाण पत्र की शर्त रखी गई है। लेकिन सरमथुरा नगरपालिका में अधिकारियों द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र बनाने में कोताही बरती जा रही है। जिसके कारण युवा आवेदन नही कर पा रहे है। जबकि आवेदन में सिर्फ चार दिन बाकी है। उन्होंने बताया कि बाल्मिकी समाज ने चैयरमैन जलालुद्दीन खान, अधिशासी अधिकारी दीपक गोयल व पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र मीणा से गुहार लगा चुके हैं लेकिन अनुभव प्रमाण पत्र नही बनाया गया है।
6 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदनअभ्यर्थियों से निकायवार विज्ञापित पदों के लिए आवेदन 7 अकटूबर से शुरु हुए थे जो 6 नवंबर रात्रि 23:59 बजे तक लिए जाएगे। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है। इसके अलावा इसके लिए किसी भी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है। हालांकि अभ्यर्थी के पास सफाई का एक वर्ष का कार्य करने का अनुभव प्रमाण पत्र होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में आरक्षित वर्ग को छूट दी जाएगी। हालांकि उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।