– कई लोग अपने पैसे गिनते समय बार-बार उंगली पर थूक लगाते हैं और नोट गिनते जाते हैं। वास्तु के अनुसार ऐसा करने से आप जाने-अनजाने ही सही लेकिन लक्ष्मी मां का अपमान करते हैं। ऐसा करने से आपका जीवन दरिद्रता के दलदल में फंस सकता है।
– रात को सोते समय अपने सिर या तकिए के नीचे पैसों का पर्स या बैग नहीं रखना चाहिए। आप इसे अलमारी, शेल्फ, लॉकर आदि में सुरक्षित रखें।
ये भी पढ़ें: Astro Tips For Beauty : ज्योतिष शास्त्र का ये उपाय आपको बनाएगा खूबसूरत और आकर्षक, यह ग्रह लौटाएगा चेहरे की खोई रौनक
ये भी पढ़ें: शरीर के ये तिल बताते हैं खूबसूरत होने के साथ बुद्धिमान भी हैं आप
– पर्स में नोट हमेशा सीधे रखना चाहिए। उन्हें मोड़कर पर्स में न रखें। ऐसा करना धन का अनादर कहलाता है। इससे भी आपके जीवन में आर्थिक तंगी की स्थिति बनती है।
– पर्स में पैसे रखते हैं, लेकिन पैसों के साथ ही पुराने बिल, रद्दी कागज रखते हैं तो जल्द से जल्द इन बेकार चीजों को पर्स से निकालकर बाहर फेंक दें। यानी जहां पैसे रखे हैं, वहां बेकार का सामान न रखें। वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से आपकी आमदनी प्रभावित होती है और आपको हर समय आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ सकता है।
– पैसों का लेन-देन करने जा रहे हैं तो कभी भी गंदे हाथों से या जूठे हाथों से पैसों का ना छुएं। हमेशा साफ धुले हुए हाथों से ही पैसों को हाथ में लेना चाहिए।
– धन स्थान या वो जगह जहां आप अपना पैसा रखते हैं, यहां अपवित्र चीजों को न रखने की गलती कभी न करें। इससे उस स्थान की पवित्रता खत्म होती है। जिससे मां लक्ष्मी की नाराजगी झेलनी पड़ती है। इसलिए जहां पैसा रखें, वहां की पवित्रता का खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए।