1- शनिवार के दिन सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के 1 घंटे बाद तक नीचे दिए मंत्रों में से किसी भी एक मंत्र का जप एक हजार बार हनुमान मंदिर में हनुमान जी के सामने बैठकर करने से सभी कामनाएं पूरी होने लगती है।
मंत्र-
।। ॐ हं हनुमते नम: ।।
2- शनिवार के दिन द्वादशाक्षर हनुमान मंत्र का जप लाल चंदन की माला से 551 बार करने से सभी तरह की बाधाओं से मुक्ति मिलने लगती है।
मंत्र-
।। ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट ।।
3- एक साथ अनेक मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए शनिवार के दिन इस हनुमत मंत्र का जप 108 बार स्फटिक की माला से करें।
मंत्र-
।। ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते ।
हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये ।।
4- शनिवार के दिन दोपहर में हनुमान जी को एक लोटा ताजा जल चढ़ाने के बाद इस मंत्र का जप 251 बार करने से बड़े से बड़े शत्रु और प्राणघातक रोगों पर विजय प्राप्ति हो जाती है।
मंत्र-
।। ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा ।।
5- शनिवार के दिन जीवन के सारे संकटों से मुक्ति पाने के लिए इस हनुमान मंत्र का जप 1000 बार रुद्राक्ष की माला से करने के बाद 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ भी करें।
मंत्र-
।। ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा ।।
****************