scriptसंतान प्राप्ति, और संतानों के दीर्घायु जीवन की कामना से करें नवरात्र में माँ षष्ठी देवी की आराधना | shashthi devi puja vidhi evam stotram in hindi | Patrika News
धर्म-कर्म

संतान प्राप्ति, और संतानों के दीर्घायु जीवन की कामना से करें नवरात्र में माँ षष्ठी देवी की आराधना

नवरात्र में माँ षष्ठी देवी की आराधना से होती हैं संतान की प्राप्ति

Oct 04, 2018 / 01:49 pm

Shyam

shashthi devi puja

संतान प्राप्ति, और संतानों के दीर्घायु जीवन की कामना से करें नवरात्र में माँ षष्ठी देवी की आराधना

माँ दुर्गा का ही स्वरूप हैं माँ षष्ठी देवी जिसे शिशुओं की अधिष्ठात्री देवी कहा जाता हैं । ऐसी दम्पत्ति जिन्हें संतान नहीं होती, उन्हें नवरात्रि काल में षष्ठी माता की आराधना करने से यह संतान देती है, संतान को दीर्घायु भी यही माता प्रदान करती हैं । बच्चों की रक्षा करना भी इनका स्वाभाविक गुण धर्म है । मूल प्रकृति के छठे अंश से प्रकट होने के कारण ही इनका नाम षष्ठी देवी पड़ा है । ऐसी मान्यता हैं की नवरात्र में षष्ठी माता की पूजा आराधना एवं इनकी विशेष वंदना का पाठ करने से प्रत्येक शिशुओं की रक्षा होने के साथ ही निसंतानो को संतानों की प्राप्ति हो जाती हैं ।

 

माँ षष्ठी देवी प्रजा पिता ब्रह्मा जी की मानसपुत्री हैं और कार्तिकेय की प्राणप्रिया हैं । ये देवसेना के नाम से भी जानी जाती हैं । इन्हें विष्णुमाया तथा बालदा अर्थात पुत्र देने वाली भी कहा गया है । भगवती षष्ठी देवी अपने योग के प्रभाव से शिशुओं के पास सदा वृद्धमाता के रुप में अप्रत्यक्ष रुप से विद्यमान रहती हैं । वह उनकी रक्षा करने के साथ उनका भरण-पोषण भी करती हैं । बच्चों को स्वप्न में कभी रुलाती हैं, कभी हंसाती हैं, कभी खिलाती हैं तो कभी दुलार करती हैं । कहा जाता है कि जन्म के छठे दिन जो छठी मनाई जाती हैं वो इन्हीं षष्ठी देवी की पूजा की जाती है । यह अपना अभूतपूर्व वात्सल्य छोटे बच्चों को प्रदान करती है ।

 

माँ षष्ठी देवी पूजा विधि

ऐसे दंपत्ति जिनकों संतान सुख नहीं मिलने में बाधा आती हो उन्हें नवरात्र काल में दोनों संध्याओं (सुबह+शाम) में माता षष्ठी के स्तोत्र का पाठ करना चाहिए । नवरात्र के पहले दिन संतान प्राप्ति की कामना से शालिग्राम शिला, कलश, वटवृक्ष का मूल अथवा दीवार पर लाल चंदन से षष्ठी देवी की आकृति बनाकर उनका पूजन 9 दिनों तक श्रद्धा विश्वास से करना चाहिए । नीचे दिये हुए मंत्र का उच्चारण करते हुए माता का आवाहन व ध्यान करें ।

 

षष्ठांशां प्रकृते: शुद्धां सुप्रतिष्ठाण्च सुव्रताम् ।
सुपुत्रदां च शुभदां दयारूपां जगत्प्रसूम् ।।
श्वेतचम्पकवर्णाभां रत्नभूषणभूषिताम् ।
पवित्ररुपां परमां देवसेनां परां भजे ।।

 

आवाहन, ध्यान के बाद ।। ऊँ ह्रीं षष्ठी देव्यै स्वाहा ।। इस अष्टाक्षर मंत्र का नौ दिनों तक 1100 बार तुलसी या लाल चंदन की माला से जप करें । जप से पूर्व, आवाहन, पाद्य, अर्ध्य, आचमन, स्नान, वस्त्राभूषण, पुष्प, धूप, दीप, कर हल्दी, कुमकुम, पुष्प, अक्षत, नैवेद्य आदि से माता का पूजन करें । जब मंत्र का जप पूरा हो जाए तो उसके बाद माता षष्ठीदेवी के नीचे दिये स्तोत्र का पाठ करें । माता की कृपा से नि:संदेह संतान की प्राप्ति होगी ।

 

षष्ठी देवी स्तोत्र

नमो देव्यै महादेव्यै सिद्ध्यै शान्त्यै नमो नम:।
शुभायै देवसेनायै षष्ठी देव्यै नमो नम: ।।
वरदायै पुत्रदायै धनदायै नमो नम:।
सुखदायै मोक्षदायै षष्ठी देव्यै नमो नम:।।

 

शक्ते: षष्ठांशरुपायै सिद्धायै च नमो नम: ।
मायायै सिद्धयोगिन्यै षष्ठी देव्यै नमो नम:।।
पारायै पारदायै च षष्ठी देव्यै नमो नम:।
सारायै सारदायै च पारायै सर्व कर्मणाम।।

 

बालाधिष्ठात्री देव्यै च षष्ठी देव्यै नमो नम:।
कल्याणदायै कल्याण्यै फलदायै च कर्मणाम।
प्रत्यक्षायै च भक्तानां षष्ठी देव्यै नमो नम:।।
पूज्यायै स्कन्दकांतायै सर्वेषां सर्वकर्मसु।

 

देवरक्षणकारिण्यै षष्ठी देव्यै नमो नम:।।
शुद्ध सत्त्व स्वरुपायै वन्दितायै नृणां सदा ।
हिंसा क्रोध वर्जितायै षष्ठी देव्यै नमो नम:।।
धनं देहि प्रियां देहि पुत्रं देहि सुरेश्वरि ।

 

धर्मं देहि यशो देहि षष्ठी देव्यै नमो नम:।।
भूमिं देहि प्रजां देहि देहि विद्यां सुपूजिते ।
कल्याणं च जयं देहि षष्ठी देव्यै नमो नम:।।


।। इति समाप्त ।।

shashthi devi puja

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / संतान प्राप्ति, और संतानों के दीर्घायु जीवन की कामना से करें नवरात्र में माँ षष्ठी देवी की आराधना

ट्रेंडिंग वीडियो