scriptNavratri Ke Upay: नवरात्रि का चौथा दिन, आज चुपके से कर दें इस चीज का दान, आएगी खुशहाली, सुख-समृद्धि से भरा रहेगा आपका घर | Navratri Ke Upay try this on Fouth day of Navratri to get happy life | Patrika News
धर्म-कर्म

Navratri Ke Upay: नवरात्रि का चौथा दिन, आज चुपके से कर दें इस चीज का दान, आएगी खुशहाली, सुख-समृद्धि से भरा रहेगा आपका घर

Navratri Ke Upay try this on Fouth day of Navratri to get happy life: माना जाता है कि अगर आप जीवन के संघर्षों या कष्टों को दूर करना चाहते हैं, तो नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना के बाद कुछ खास चीजों का दान जरूर करें। यह दान आप हरे या पीले कपड़े में लपेट कर करें, तो इसका शुभ फल आपको मिलेगा। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें नवरात्रि के चौथे दिन आपको हरे या पीले कपड़े में लपेट कर किन चीजों का करना है दान…

Mar 25, 2023 / 12:19 pm

Sanjana Kumar

navrtri_ke_achuk_upay_ghar_me_aayegi_sukh_samriddhi.jpg

Navratri Ke Upay try this on Fouth day of Navratri to get happy life: आज महाशक्ति के पर्व नवरात्रि का चौथा दिन है। आज के दिन मां के कुष्मांडा स्वरूप की पूजा-अर्चना किए जाने का विधान है। माना जाता है कि मां कुष्मांडा को हरा और पीला रंग बहुत ज्यादा पसंद है। अगर आज आप उनकी पूजा अर्चना पीले या हरे रंग के कपड़े पहन कर करें, तो मां खुश होकर आशीर्वाद देती हैं कि आपने उनकी पसंद का ध्यान रखते हुए पूजा-अर्चना की है। माता रानी की कृपा से आपके सभी दुख-दर्द या कष्ट मिट जाते हैं। माना जाता है कि अगर आप जीवन के संघर्षों या कष्टों को दूर करना चाहते हैं, तो नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना के बाद कुछ खास चीजों का दान जरूर करें। यह दान आप हरे या पीले कपड़े में लपेट कर करें, तो इसका शुभ फल आपको मिलेगा। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें नवरात्रि के चौथे दिन आपको हरे या पीले कपड़े में लपेट कर किन चीजों का करना है दान…

इस उपाय से जल्द दूर होगी आपकी परेशानी
अगर आप भी चाहते हैं कि आपके जीवन की मुश्किलें जल्द ही दूर हो जाएं, तो नवरात्रि के चौथे दिन माता रानी को खुश करके अपनी सभी परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। वैसे भी नवरात्रि के शुभ दिनों में दान का विशेष महत्व माना गया है। माना जाता है कि जो व्यक्ति नवरात्रि के दिनों में दान करता है, उसके जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। कार्यों में आ रही अड़चनें दूर हो जाती हैं।

 

इस उपाय से खुश होंगी मां कुष्मांडा, देंगी आशीर्वाद
दुनिया में ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो सोचते हैं कि इतना पूजा-पाठ करने के बावजूद परेशानियां कम क्यों नहीं हो रहीं। अक्सर ऐसा होता है कि हम भले ही कितनी भी पूजा-पाठ क्यों न कर लें, हमारी मुसीबतें कम ही नहीं हो रहीं। आपकी इस सोच को बदलने के लिए शास्त्रों में नवरात्रि के दिनों में विशेष पूजा-अर्चना और दान को लेकर कई उपाय बताए गए हैं। आज नवरात्रि का चौथा दिन है। इसलिए आज आप सबसे पहले कलश की पूजा करें फिर मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना करें। पूजा में बैठने के लिए हरे या पीले रंग के आसन का प्रयोग करें। मां कुष्मांडा को इस निवेदन के साथ जल पुष्प अर्पित करें कि उनके आशीर्वाद से आपका और आपके स्वजनों का स्वास्थ्य अच्छा रहे। देवी को मालपुए का भोग लगाएं। और उसका प्रसाद ब्राह्मणों को भी दें।

 

करें इन चीजों का दान

– कन्या पूजन के बाद कन्याओं को किताबों का या शिक्षा से संबंधित चीजों का दान करना चाहिए। ऐसा करने से माता रानी प्रसन्न होती हैं।
– किताबों का दान करने से आपको जीवन में कभी दुखों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
– इस दान से आप पर मां सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहेगी।
– नवरात्र के 9 दिन केले का दान करना बेहद शुभ माना गया है। 9 दिन तक केले का दान करने से घर में बरकत बनी रहती है।
– अगर आप नवरात्रि के चौथे दिन दान कर रहे हैं तो हरे या पीले रंग के कपड़े में चूडिय़ां लपेटकर दान करें। माना जाता है कि ऐसा करने से आपको शुभ फलों प्राप्त होते हैं।
– ध्यान रहे कि कोई भी दान हो चाहे चीजों का, वस्त्रों का, धन का या फिर खाद्य सामग्री का दान गुप्त ही रहे तो ही फलता है। इसका प्रचार-प्रचार करने से दूर ही रहें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / Navratri Ke Upay: नवरात्रि का चौथा दिन, आज चुपके से कर दें इस चीज का दान, आएगी खुशहाली, सुख-समृद्धि से भरा रहेगा आपका घर

ट्रेंडिंग वीडियो