इनमें से 2 नवरात्रि माघ और आषाढ़ गुप्त रीति से माता की दस महाविद्या की पूजा अर्चना की जाती है। इस नवरात्रि में प्रायः तांत्रिक, संत और अन्य ऐसे लोग जो विशेष सिद्धियां चाहते हैं वो आ आराधना करते हैं, जबकि 2 उदय नवरात्रि चैत्र (बासंतिक नवरात्रि) और अश्विन (शारदीय नवरात्र) में प्रत्यक्ष रूप से पूजा की जाती है।
प्रायः गृहस्थ और आमजन इस नवरात्रि में मां के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना करते हैं। इसमें भी शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है। हालांकि सभी नवरात्रि की पूजा विधि समान ही है। आइये जानते हैं कब शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, इसकी डेट, कलश स्थापना मुहूर्त और घटस्थापना (कलश स्थापना) का बेस्ट टाइम क्या है…
कब शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि 2024
shardiya navratri 2024 Date: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पहली तिथि से होती है, इस दिन शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना कर नौ दिन तक माता दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा करते हैं। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार कलश स्थापना का बेस्ट टाइम अभिजित मुहूर्त होता है। आइये जानते हैं कब शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि…अश्विन प्रतिपदा का समापनः शुक्रवार 4 अक्टूबर सुबह 2.58 बजे (यानी 3 अक्टूबर की रात)
इसलिए शारदीय नवरात्रि 2024 की शुरुआतः गुरुवार 3 अक्टूबर 2024 से
शारदीय नवरात्रि कलश स्थापना मुहूर्त (Kalash Sthapana Muhurt)
शारदीय नवरात्रि कलश स्थापना मुहूर्तः 3 अक्टूबर सुबह 6.19 से 7.23 बजे तक (कुल 1 घंटा 4 मिनट)घटस्थापना अभिजित मुहूर्त (Abhijit Muhurt): 3 अक्टूबर सुबह 11.52 बजे से 12.39 बजे तक