माता बगलामुखी की कृपा से साधक को भोग और मोक्ष दोनों प्राप्त होता है। वे चाहें तो शत्रु की जिह्वा ले सकती हैं और भक्त की वाणी को दिव्यता का आशीष दे सकती हैं। माता वचन और बोलचाल की गलतियों और अशुद्धियों को निकालकर सही करती हैं। मान्यता है कि महाभारत से पूर्व नलखेड़ा में भगवान श्रीकृष्ण और अर्जुन ने माता बगलामुखी की पूजा की थी।
1. सुबह स्नान के बाद पीले वस्त्र धारण करें और पूजा शुरू करें
2. पूजा में मुंह पूर्व दिशा में रखें, कोशिश करें लोग ज्यादा से ज्यादा पीले रंग का इस्तेमाल करें
3. मां का आसन पीला रखें, पीला वस्त्र पहनाएं, पीले फल चढ़ाएं
4. पूजा के बाद यथाशक्ति दान करें
5. जो लोग व्रत रख रहे हैं, वो रात में फलाहार करें
6. इसके बाद अगले दिन स्नान कर पूजा के बाद आप भोजन ग्रहण कर सकते हैं ये भी पढ़ेंः Durgashtami Vaishakh 2023: दुर्गाष्टमी व्रत इस वजह से है खास, पूजा से माता कर देंगी सब दुख दूर पर भूलकर भी न करें ये गलती
भारत में माता बगलामुखी के तीन प्रमुख मंदिर बताए जाते हैं। दतिया (मध्य प्रदेश), कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश), नलखेड़ा (शाजापुर, मध्य प्रदेश)। इन तीनों जगहों पर शैव और शाक्त साधु संत अनुष्ठान और तंत्र साधना के लिए आते रहते हैं।
1. ऊँ ह्रीं बगलामुखी देव्यै ह्रीं ऊँ नमः
2. ह्रीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तंभय जिह्वां कीलम बुद्धिं विनाशाय ह्रीं ऊं स्वाहा
(बगलामुखी माता की पूजा के मंत्र को नियम अनुसार जपना चाहिए, इसके लिए बगलामुखी माता की पूजा के जानकार से सलाह लेकर ही इन मंत्रों का जाप करना चाहिए)