scriptMa Shailputri Puja Vidhi 2024: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन ऐसे करें मां शैलपुत्री की पूजा, इस मंत्र से होंगी प्रसन्न, कुंवारी कन्या को मिलेगा अच्छा वर | Ma Shailputri Puja Vidhi 2024 mantra Worship Goddess Shailputri on fir | Patrika News
धर्म-कर्म

Ma Shailputri Puja Vidhi 2024: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन ऐसे करें मां शैलपुत्री की पूजा, इस मंत्र से होंगी प्रसन्न, कुंवारी कन्या को मिलेगा अच्छा वर

Ma Shailputri Puja Vidhi: 09 अप्रैल 2024 से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। इसी दिन कलश स्थापना और मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा के साथ नौ दिवसीय दुर्गा पूजा उत्सव शुरू हो रही है। आइये जानते हैं मां शैलपुत्री की पूजा विधि, मां शैलपुत्री की पूजा का मुहूर्त, मंत्र और वह आरती जिससे मां शीघ्र प्रसन्न हो जाती हैं।

Apr 09, 2024 / 12:18 pm

Pravin Pandey

ma_shailputri_puja_vidhi_2024_mantra.jpg

नवरात्रि में मां शैलफुत्री पूजा विधि, आरती और मंत्र


दुर्गा सप्तशती के अनुसार मां शैलपुत्री हिमालयराज की पुत्री हैं। मां शैलपुत्री की सवारी बैल है। इनके दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल का पुष्प होता है। मान्यता है कि मां शैलपुत्री की पूजा करने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि मिलती है। धर्म ग्रंथों के अनुसार मां शैलपुत्री चंद्रमा को दर्शाती हैं। मां दुर्गा के इस स्वरूप की आराधना से चंद्र दोष से मुक्ति मिलती है। इसी के साथ आइए जानते हैं चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना का मुहूर्त, मां शैलपुत्री की पूजा विधि आदि..

पं. गुलशन अग्रवाल के अनुसार इस साल की चैत्र नवरात्रि पर्व की समस्त तिथि उद्यातकालीन और पूर्ण हैं, इससे चैत्र नवरात्रि बिना क्षय और वृद्धि के संपूर्ण 9 दिवसीय है। इस वर्ष नवरात्रि पर्व में महाष्टमी का पूजन दिनांक 16 अप्रैल मंगलवार और रामनवमी का पूजन दिनांक 17 अप्रैल बुधवार को होगा ।

दिनांक 09 अप्रैल मंगलवार 2024
~प्रातः 03.19 बजे से 04.45 बजे तक (अमृत)
~प्रातः 04.46 बजे से 06.12 बजे तक (चर)
~प्रातः 09.19 बजे से 10.52 बजे तक (चर)
~प्रातः 10.53 बजे से दोप. 12.25 बजे तक (लाभ)
~दोप. 12.26 मि. से 01.59 मि. तक (अमृत)

~प्रातः 04.07 बजे से 04.17 बजे तक (ब्रह्मवेला+स्थिर लग्न नवांश+अमृत चौघड़िया)
~प्रातः 04.58 बजे से 06.12 बजे तक (द्वि स्व लग्न+चर चौघड़िया)
~प्रातः 06.18 बजे से 06.29 बजे तक (द्वि स्व लग्न नवांश)
~प्रातः 09.19 बजे से 10.07 बजे तक
(स्थिर लग्न+चर चौघड़िया)
~ दोप. 12.25 बजे से 12.49 बजे तक
(अभिजीत+अमृत चौघड़िया)


पं. अग्रवाल के अनुसार मां दुर्गा का कलश स्थापना का सबसे अच्छा मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त होता है। इसलिए संभव हो तो इसी मुहूर्त में कलश स्थापना कर माता का आवाहन करना चाहिए। साथ ही अभिजीत मुहूर्त में ही मां शैलपुत्री की पूजा भी संपन्न कर लेनी चाहिए।
ये भी पढ़ेंः चैत्र नवरात्रि में खरमास का बुरा साया, शुरु के 5 दिन न करें ये काम


जटा जूट समायुक्तमर्धेंन्दु कृत लक्षणाम ।
लोचनत्रय संयुक्तां पद्मेन्दुसद्यशाननाम ॥

अर्थः मैं सर्वोच्च शक्ति को नमन करता हूं और आग्रह करता हूं कि लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने में और उन्हें प्राप्त करने में मेरी मदद करें।

दुर्गा सप्तशती के अनुसार मां शैलपुत्री को सफेद वस्तुएं प्रिय हैं। मां को भोग में सफेद मिठाई और घी चढ़ाना चाहिए। मान्यता है कि मां शैलपुत्री की पूजा करने और ये भोग लगाने से कुंवारी कन्याओं को सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है।

1. ऊँ देवी शैलपुत्र्यै नमः॥
2. वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्।
वृषारुढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥
3. या देवी सर्वभूतेषु मां शैलपुत्री रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥

ये भी पढ़ेंः Ram Navami 2024: अपने भवन में पहली बार भगवान मनाएंगे बर्थडे, जानें कब है रामनवमी, कितने घंटे का है पूजा मुहूर्त

1. सबसे पहले कलशस्थापना करें और फिर मां शैलपुत्री की पूजा शुरू करें।
2. मां को अक्षत, सफेद फूल, धूप, दीप, फल और दूध से बनी सफेद मिठाई चढ़ाएं।
3. पूजा के दौरान मां के मंत्रों का जाप करें।
4. पूजा के बाद घी के दीपक से मां शैलपुत्री की आरती करें और फिर प्रार्थना करें।

जय अम्बे गौरी मैया जय श्यामा मूर्ति,
तुमको निशिदिन ध्यावत हरि ब्रह्मा शिव री ॥1॥

मांग सिंदूर बिराजत टीको मृगमद को,
उज्ज्वल से दोउ नैना चंद्रबदन नीको ॥2॥

कनक समान कलेवर रक्ताम्बर राजै,
रक्तपुष्प गल माला कंठन पर साजै ॥3॥
केहरि वाहन राजत खड्ग खप्परधारी,
सुर-नर मुनिजन सेवत तिनके दुःखहारी ॥4॥

कानन कुण्डल शोभित नासाग्रे मोती,
कोटिक चंद्र दिवाकर राजत समज्योति ॥5॥

शुम्भ निशुम्भ बिडारे महिषासुर घाती,
धूम्र विलोचन नैना निशिदिन मदमाती ॥6॥

चौंसठ योगिनि मंगल गावैं नृत्य करत भैरू,
बाजत ताल मृदंगा अरू बाजत डमरू ॥7॥
भुजा चार अति शोभित खड्ग खप्परधारी,
मनवांछित फल पावत सेवत नर नारी ॥8॥

कंचन थाल विराजत अगर कपूर बाती,
श्री मालकेतु में राजत कोटि रतन ज्योति ॥9॥

श्री अम्बेजी की आरती जो कोई नर गावै,
कहत शिवानंद स्वामी सुख-सम्पत्ति पावै ॥10॥

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / Ma Shailputri Puja Vidhi 2024: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन ऐसे करें मां शैलपुत्री की पूजा, इस मंत्र से होंगी प्रसन्न, कुंवारी कन्या को मिलेगा अच्छा वर

ट्रेंडिंग वीडियो